ETV Bharat / bharat

करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें कैसे मिली राहत - यूपी में बिजली दर

यूपी में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है.

उत्तर
उत्तर
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी. यह फैसला उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12 फीसद दरें बढ़ाने का प्रस्ताव बिजली कंपनियों की तरफ से दिया गया था, जिसका उपभोक्ता परिषद की तरफ से नियामक आयोग में कड़ा विरोध किया गया था. अब नियामक आयोग ने रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है.

विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह, सदस्य केके शर्मा और पीके श्रीवास्तव की पीठ ने यह फैसला सुनाया है. उन्होंने फैसले में साफ तौर पर कहा है कि 2021-22 के लिए बिजली दरों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. वर्तमान में जो टैरिफ लागू है, वही आगे भी लागू रहेगा. इतना ही नहीं 2021-22 के साथ ही 2019-20 के ट्रू-अप के लिए बिजली कंपनियों की तरफ से निकाली गई बड़ी राशि को भी खत्म कर दिया है.

एक महीने तक मामले की सुनवाई चली थी. बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर 49 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया दिखाया था. नियामक आयोग की तरफ से गुरुवार को इस पर आदेश जारी कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिखा ऊर्जा कर्मचारियों का गुस्सा, जगह-जगह हुए प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर नियामक आयोग में याचिका दाखिल की थी. अवधेश वर्मा ने कहा कि अभी भी यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है. पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी.

लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी. यह फैसला उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने लिया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12 फीसद दरें बढ़ाने का प्रस्ताव बिजली कंपनियों की तरफ से दिया गया था, जिसका उपभोक्ता परिषद की तरफ से नियामक आयोग में कड़ा विरोध किया गया था. अब नियामक आयोग ने रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है.

विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह, सदस्य केके शर्मा और पीके श्रीवास्तव की पीठ ने यह फैसला सुनाया है. उन्होंने फैसले में साफ तौर पर कहा है कि 2021-22 के लिए बिजली दरों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. वर्तमान में जो टैरिफ लागू है, वही आगे भी लागू रहेगा. इतना ही नहीं 2021-22 के साथ ही 2019-20 के ट्रू-अप के लिए बिजली कंपनियों की तरफ से निकाली गई बड़ी राशि को भी खत्म कर दिया है.

एक महीने तक मामले की सुनवाई चली थी. बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर 49 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया दिखाया था. नियामक आयोग की तरफ से गुरुवार को इस पर आदेश जारी कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिखा ऊर्जा कर्मचारियों का गुस्सा, जगह-जगह हुए प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बिजली दर बढ़ाए जाने को लेकर नियामक आयोग में याचिका दाखिल की थी. अवधेश वर्मा ने कहा कि अभी भी यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है. पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.