नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बुधवार को स्पष्ट किया कि भाजपा के कर्नाटक चुनाव प्रभारी के अन्नामलाई ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन नहीं किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अन्नामलाई द्वारा इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टर में नकदी ले जाने की कोई पुष्टी नहीं हुई है. कापू निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कांग्रेस नेता विनय कुमार सोराके ने सोमवार को यह आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि उडुपी और कापू विधानसभा क्षेत्रों में अन्नामलाई की फ्लाइंग और स्टेटिक स्क्वॉड के साथ छह बार तलाशी ली गई.
इसमें हेलीकॉप्टर के साथ-साथ पूर्व आईपीएस अधिकारी द्वारा उपयोग किए जाने वाले जमीनी वाहनों की जांच और सत्यापन शामिल था. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि एमसीसी के नोडल अधिकारियों को किसी तरह की गड़बड़ी देखने को नहीं मिली. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उक्त आरोप से संबंधित मीडिया रिपोर्ट गलत है. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई के कमरे, वाहनों और हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि उनकी ओर से आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.
पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
एक प्रेस विज्ञप्ति में, उडुपी चुनाव अधिकारी सीता ने कहा कि अन्नामलाई सोमवार सुबह 9.55 बजे हेलीकॉप्टर से उडुपी पहुंचे. अधिकारियों की एक टीम ने हेलीकॉप्टर और बैग का निरीक्षण किया, जिसमें ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती हो. अधिकारी ने बताया कि जब वह दोपहर 2 बजे उडुपी के कडयाली में ओशन पर्ल होटल लौटे, तो एक निरीक्षण दल ने होटल के कमरे और सामान का निरीक्षण किया. वहां भी आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया.