ETV Bharat / bharat

'आप' से समझौते के सवाल पर सिद्धू बोले- जहां विचार न मिले, वहां समझौता नहीं हो सकता - आप से समझौते पर सिद्धू का बयान

आम आदमी पार्टी से समझौते के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे ऐसा समझौता नहीं कर सकते जहां उनके विचार मेल न खाते हों. पढ़ें पूरी खबर.

Navjot Sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:08 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने कहा कि जहां उनके विचार नहीं मिलते, वहां समझौते का सवाल ही नहीं उठता. सिद्धू मीडिया से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब दे रहे थे. उनसे सवाल किया गया कि क्या वह आम आदमी पार्टी से समझौता करेंगे? इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि वह नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं कर सकते.

अनुशासन में रहना जरूरी: नवजोत सिद्धू ने कहा कि जो व्यक्ति अनुशासन में रहता है वही अच्छा इंसान होता है. नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब भी दो रास्ते मन में उठते हैं या मन दुविधा में पड़ता है तब भी वे सीधे चलते हैं.

सुनिए सिद्धू ने क्या कहा
सुनिए सिद्धू ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि जब भी कोई सांसद सच बोलने की हिम्मत करता है तो उसे अयोग्यता का प्रमाणपत्र जारी किया जाता है. सिद्धू ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है और आम लोगों को भी अब आगे आना चाहिए.

नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह लोगों की आवाज बनने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन मांगा है.

गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब के कई कांग्रेस नेताओं ने अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करने का विरोध किया है. दिल्ली की बैठक के दौरान पार्टी के कई नेताओं ने खड़गे से 2024 के चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन नहीं करने और अध्यादेश के मुद्दे पर इसका समर्थन नहीं करने के लिए कहा. वहीं, मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी ने साफ किया कि इस मसले पर हमारी लंबी चर्चा हुई.

पढ़ें- Opposition Unity: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आज मिलेंगे केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने कहा कि जहां उनके विचार नहीं मिलते, वहां समझौते का सवाल ही नहीं उठता. सिद्धू मीडिया से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब दे रहे थे. उनसे सवाल किया गया कि क्या वह आम आदमी पार्टी से समझौता करेंगे? इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि वह नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं कर सकते.

अनुशासन में रहना जरूरी: नवजोत सिद्धू ने कहा कि जो व्यक्ति अनुशासन में रहता है वही अच्छा इंसान होता है. नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब भी दो रास्ते मन में उठते हैं या मन दुविधा में पड़ता है तब भी वे सीधे चलते हैं.

सुनिए सिद्धू ने क्या कहा
सुनिए सिद्धू ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि जब भी कोई सांसद सच बोलने की हिम्मत करता है तो उसे अयोग्यता का प्रमाणपत्र जारी किया जाता है. सिद्धू ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है और आम लोगों को भी अब आगे आना चाहिए.

नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह लोगों की आवाज बनने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन मांगा है.

गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब के कई कांग्रेस नेताओं ने अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करने का विरोध किया है. दिल्ली की बैठक के दौरान पार्टी के कई नेताओं ने खड़गे से 2024 के चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन नहीं करने और अध्यादेश के मुद्दे पर इसका समर्थन नहीं करने के लिए कहा. वहीं, मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी ने साफ किया कि इस मसले पर हमारी लंबी चर्चा हुई.

पढ़ें- Opposition Unity: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आज मिलेंगे केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.