नई दिल्ली/ पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए सिर्फ मिलने आए थे. मंत्रिमंडल को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. हम सभी साथी हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में विपक्ष है ताकतवर, विधानसभा सत्र में कई मुद्दों पर सरकार की बढ़ाएगा मुश्किलें?
इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हो पायी थी, इसलिए मिलने आया हूं.
बैठक से बाहर निकलते हुए नीतीश कुमार से जब ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने का प्रश्न पूछा तो सीएम इसे नकार गए. नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो पहले की बात थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो फोन पर बात होती रहती है, पर मुलाकात का अलग महत्व है. बिहार को विशेष आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब मुद्दे पर पहले ही बातचीत हो गई है.
5 साल चलेगी सरकार पर बोले CM नीतीश- किसी को बोलने पर मिलती है आत्म संतुष्टि तो बोलते रहे
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम से जब सवाल किया गया कि विपक्ष का कहना है कि ये सरकार 5 सालों तक नहीं चल पाएगी. इस पर सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी को ऐसा कहने से आनंद मिलता है तो मिलने दीजिए.
"विपक्ष कुछ भी बोले जिससे उसको संतोष हो. क्या बुरा है ? हम सभी के खिलाफ बोलकर अगर उसका मन ठीक रहे तो अच्छी बात है. जो करना है करते रहे. लेकिन जो कुछ भी बोलता है. हम उस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझते. इसलिए कि हम जानते हैं कि कुछ लोग जो बोलते रहते हैं उसे किसी भी चीज की समझ नहीं है और उसकी कोई जानकारी भी नहीं है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'पब्लिसिटी के लिए कुछ भी बोले'
इसके अलावा सीएम ने कहा कि अगर कुछ बोलने से पब्लिसिटी मिलती है, आत्मसंतोष मिलता है. तो बोले उसमें हम सभी को क्या हर्ज है.