पटना : बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जो खबर मिली है उसके मुताबिक दोपहर 12.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को बीजेपी कोटे के नेताओं की सूची सौंपी है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बीजेपी की तरफ से सूची नहीं आई है. सूची आते ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. उसके बाद शाम होते-होते मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कवायद शुरू हो गई.
तारकिशोर प्रसाद ने राज्यपाल को सौंपी सूची
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के सूची सौंपने के बाद साफ हो गया कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. बीजेपी नेताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत भी की है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले ढाई महीने से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब उस पर विराम लगने जा रहा है. 22 मंत्रियों के पद खाली हैं.
जदयू कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री
- लेसी सिंह
- धीरेन्द्र प्रताप सिंह
- जयंत राज
- सुनील कुमार
- मदन सहनी
- श्रवण कुमार
- संजय झा
- बसपा से आए जमा खान
- निर्दलीय सुमित कुमार सिंह
बीजेपी कोटे से हो सकते हैं मंत्री
- शाहनवाज हुसैन
- नितिन नवीन
- सम्राट चौधरी
- संजय सरावगी
- संजीव चौरसिया
- भागीरथी देवी
- नीतीश मिश्रा
- प्रमोद कुमार
- राणा रणधीर सिंह
- कृष्ण कुमार ऋषि
- संजय सिंह