ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीन संकट पर दिए बयान पर गडकरी ने दी सफाई, किए तीन ट्वीट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया से कहा कि वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दे और रॉयलटी ले. हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है. उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. वहींं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इस बयान पर चुटकी ली है. जिसके बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी.

नितिन गडकरी
नितिन गडकरी
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:11 AM IST

Updated : May 19, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सुझाव दिया कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए. नितिन गडकरी का ये बयान तब आया है, जब देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की भयंकर कमी है. बता दें, बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही सुझाव दिया था. वहीं, आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गडकरी के इस बयान पर तंज कसा है. जिसके बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी.

नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि इसमें दवा के पेटेंट धारक को अन्य दवा कंपनियों द्वारा 10 प्रतिशत रॉयल्टी देने की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, यदि टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी, इसलिए एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को टीके का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए.

पढ़ें : देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.67 लाख नए मामले, 4529 मौत

नितिन गडकरी ने कहा हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है. उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. फार्मूला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएं. ये 15-20 दिन में हो सकता है. पहले उनको कहिए कि देश में दीजिए बाद में ज्यादा हो तो निर्यात करिए. अगर आपको उचित लगे तो इस पर जरूर विचार करिए.

जयराम रमेश का ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नितिन गडकरी के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आपके बॉस(पीएम मोदी) सुन रहे है? यही बात पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को कही थी.

जयराम रमेश का ट्वीट
जयराम रमेश का ट्वीट

गडकरी को नहीं थी जानकारी

विवाद के बाद नितिन गडकरी ने सफाई दी, उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहले ही कई कंपनियों को वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. सरकार द्वारा 12 प्लांट्स को ये इजाजत दी गई है. मुझे खुशी है कि मंत्रालय द्वारा वैक्सीन के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर जोर दिया गया है.

  • I was unaware that his ministry has started these efforts before I had given suggestion yesterday. I am glad and congratulate he and his team for this timely intervention in the right direction. I feel important to put this on record.

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 2,67,334 नए कोरोना के मामले सामने आए है. वही 3,89,851 डिस्चार्ज और 4529 मौतें (एक दिन में सबसे अधिक) दर्ज की गई हैं.

  • कुल मामले 2,54,96,330
  • कुल डिस्चार्ज 2,19,86,363
  • मरने वालों की संख्या 2,83,248
  • सक्रिय मामले, 32,26,719
  • कुल टीकाकरण: 18,58,09,302

नई दिल्ली : कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सुझाव दिया कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए. नितिन गडकरी का ये बयान तब आया है, जब देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की भयंकर कमी है. बता दें, बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसा ही सुझाव दिया था. वहीं, आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गडकरी के इस बयान पर तंज कसा है. जिसके बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी.

नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि इसमें दवा के पेटेंट धारक को अन्य दवा कंपनियों द्वारा 10 प्रतिशत रॉयल्टी देने की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, यदि टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी, इसलिए एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को टीके का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए.

पढ़ें : देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.67 लाख नए मामले, 4529 मौत

नितिन गडकरी ने कहा हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है. उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. फार्मूला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएं. ये 15-20 दिन में हो सकता है. पहले उनको कहिए कि देश में दीजिए बाद में ज्यादा हो तो निर्यात करिए. अगर आपको उचित लगे तो इस पर जरूर विचार करिए.

जयराम रमेश का ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नितिन गडकरी के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आपके बॉस(पीएम मोदी) सुन रहे है? यही बात पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को कही थी.

जयराम रमेश का ट्वीट
जयराम रमेश का ट्वीट

गडकरी को नहीं थी जानकारी

विवाद के बाद नितिन गडकरी ने सफाई दी, उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहले ही कई कंपनियों को वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. सरकार द्वारा 12 प्लांट्स को ये इजाजत दी गई है. मुझे खुशी है कि मंत्रालय द्वारा वैक्सीन के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर जोर दिया गया है.

  • I was unaware that his ministry has started these efforts before I had given suggestion yesterday. I am glad and congratulate he and his team for this timely intervention in the right direction. I feel important to put this on record.

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 2,67,334 नए कोरोना के मामले सामने आए है. वही 3,89,851 डिस्चार्ज और 4529 मौतें (एक दिन में सबसे अधिक) दर्ज की गई हैं.

  • कुल मामले 2,54,96,330
  • कुल डिस्चार्ज 2,19,86,363
  • मरने वालों की संख्या 2,83,248
  • सक्रिय मामले, 32,26,719
  • कुल टीकाकरण: 18,58,09,302
Last Updated : May 19, 2021, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.