भुवनेश्वर : पश्चिम ओडिशा के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने पांच अप्रैल से पश्चिम ओडिशा के सात और इससे सटे दक्षिण ओडिशा के तीन जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने का निर्देश जारी कर दिया.
राज्य के विशेष राहत आयुक्त की ओर से जारी यह निर्देश संबंधित जिला प्रशासन को भेज दिया गया है. रात के 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ें- दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 3500 से ज्यादा नए मामले
सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, मलकानगिरी,कोरापुट नवरंगपुर में नाइट कर्फ्यू अगले निर्देश तक लागू रहेगा.