लखनऊ : कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. साथ ही राज्य में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा.
गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा. सभी जिलों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 28,287 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 9,997 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 2,08,523 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं और 1,761 लोगों की मौत हुई है.