चंडीगढ़ : लोगों से पैसे लेने के लिए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाना साइबर अपराधियों के लिए आम बात हो चली है. लोगों से पैसे ऐठने का यह नया तरीका भी नहीं है, लेकिन अभी भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं.
कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जब एक नाइजीरियन युवक ने लड़की की प्रोफाइल बनाकर एक युवक से पैसे ठग लिए थे. हालांकि पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन इस तरह के बहुत से मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाती.
फेक प्रोफाइल के जरिए होने वाले साइबर अपराधों को लेकर हमने जाने-माने साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा से बातचीत की. इस तरह की होने वाले फ्रॉड के मामलों के बारे में राजेश राणा ने बताया कि यह अपराध पिछले काफी समय से हो रहे हैं. फेक प्रोफाइल के जरिए होने वाले अपराधों को नाइजीरियन फ्रॉड भी कहा जाता है, क्योंकि इस तरह के मामलों में ज्यादातर नाइजीरियन लोग ही होते हैं.
शिकार की करते हैं ट्रैपिंग
यह लोग ग्रुप बनाकर रहते हैं और इस तरह के साइबर अपराधों को लगातार अंजाम देते हैं. यह लोग किसी लड़की की फोटो लगाकर फेसबुक पर प्रोफाइल बनाते हैं और युवकों को झांसे में लेते हैं. यह लोग कभी फोन पर बात नहीं करते और ना ही वीडियो कॉल करते हैं, लेकिन अगर कभी ऐसा करना पड़ जाए, तो ये पैसे देकर किसी लड़की से बात भी करवा देते हैं, ताकि सामने वाले को विश्वास हो जाए कि वह किसी लड़की से ही बात कर रहा है.
![cyber-experts-rajesh-rana-explained-how-nigerians-fraud-and-fake-profile-fraud-can-avoid-on-social-media](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10394826_expert-byte.jpg)
एक बार जब गिरोह को यकीन हो जाता है कि टारगेट उनके चुंगल में फंस गया है तो उससे धीरे-धीरे लोगों से पैसे मांगना शुरू कर देते हैं. इसके लिए भी कई तरह के बहाने बनाते हैं और लोगों के झांसे में आ जाते हैं.
ये पढ़ें : 2021 में कैसी होगी व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी
ऐसे अपराधी पुलिस की तरफ से पकड़े भी गए हैं. ऐसे बहुत से गिरोह हैं, जो बड़े लेवल पर काम करते हैं. इनके मोबाइल और लैपटॉप से 300 से 400 लोगों की लिस्ट भी मिली है. जिन्हें इन्होंने ठगा है या ठगने की तैयारी कर रहे थे.
ये पढ़ें- बैंक आपसे नहीं मांगता अकाउंट संबंधित कोई जानकारी, ईटीवी भारत ने बैंक मैनेजर से की बातचीत
'इस फ्रॉड को वर्चुअल हनी ट्रैप कह सकते हैं'
साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा का कहना है कि सोशल मीडिया की दुनिया एक वर्चुअल दुनिया होती है. जहां पर यह पता लगाना बेहद मुश्किल होता है कि कौन असली है और कौन नकली है, लेकिन अक्सर लोग वर्चुअल दुनिया के मोह में पड़ जाते हैं और अपराधी इसी बात का फायदा उठा लेते हैं.
इन लोगों का अपराध को अंजाम देने का एक ही तरीका होता है. यह सबसे पहले एक फेक प्रोफाइल बनाते हैं, जिसमें किसी लड़की की कोई आकर्षक तस्वीर लगाते हैं और इसके बाद वे अपने शिकार को इस तरह के मैसेज भेजते हैं. लोग इनके मैसेज का रिप्लाई करना शुरू कर देते हैं.
ये पढ़ें- वाई-फाई डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो जान लें ये बातें, नहीं तो उड़ जायेगी आपकी गाढ़ी कमाई
फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो कैसे जांच करें?
- सबसे पहले आप उस प्रोफाइल की जांच कीजिए कि वह प्रोफाइल कब बनी है.
- उस प्रोफाइल में किस तरह की पोस्ट की जा रही हैं. उस प्रोफाइल की फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन लोग हैं.
- किसी विदेशी लड़की की फ्रेंड लिस्ट में सिर्फ भारतीय लोग हैं, तो समझ लीजिए प्रोफाइल नकली है.
- नई प्रोफाइल में बहुत कम पोस्ट हैं और अलग-अलग लड़कियों की फोटो लगाई गई है, तो भी प्रोफाइल नकली है.