श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को श्रीनगर में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने खुर्रम के अमीरा कदल स्थित कार्यालय और सोनवर स्थित उनके आवास पर आज छापेमारी की. घाटी के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह छापेमारी सोमवार सुबह श्रीनगर में शुरू की. श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके में रहने वाले प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के कार्यालय पर एनआईए की टीम पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह छापेमारी किसको लेकर की गई है.
ये भी पढ़ें - एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के आठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी एनआईए ने 'टेरर फंडिंग मामले' में जम्मू कश्मीर में दस स्थानों पर छापेमारी की थी. दस जगहों में खुर्रम परवेज का घर भी शामिल था. एनआईए ने खुर्रम के बैंक विवरण और अन्य दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए थे.