जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर के रातानाड़ा इलाके में रहने वाले पत्रकार बरकत अली पठान के घर एनआईए टीम ने सुबह (NIA Raids Journalist residence In Jodhpur) छापा मारा. करीब 5 घंटे तक पूरी कार्रवाई चली. सुबह सवेरे पड़े छापे की खबर चारों ओर फैल गई और लोग जुटने लगे. इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया.
सुबह सवेरे छापा
शनिवार अल सुबह दिल्ली से आई एनआईए टीम (NIA Team From Delhi Raids In Jodhpur) के औचक छापे से सब सकते में आ गए. खबर फैली कि छापा उनके संदिग्ध शख्स से संबंधों को लेकर मारा गया है हालांकि बाद में पत्रकार पठान ने बताया कि ऐसा नहीं था. उन्होंने बताया कि उनका फोन सर्विलांस पर था और पाकिस्तान से लगातार धमकी मिल रही थी. उसी मामले को लेकर अधिकारी आए थे. खुफिया एजेंसी तालमेल नहीं है.
जान पहचान के अफसर
पठान ने बताया कि उनके घर आए अफसर उनकी पहचान के ही थे जो कुछ देर बैठे और फिर निकल गए. पत्रकार के मुताबिक वो लम्बे समय से राष्ट्रहित में काम करते रहे हैं और जो भी सूचना होती है उसे संबंधित एजेंसी से साझा कर लेते हैं. दावा किया कि उनकी जानकारी के आधार पर ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. वरिष्ठ पत्रकार ने खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी की भी बात कही.
कश्मीर मामले पर की है रिपोर्टिंग
लोको रोड पर रहने वाले पठान ने बताया कि कश्मीर से जुड़े मामलों की वो रिपोर्टिंग करते रहे हैं. उन्होंने आंतकी गतिविधियों में शामिल लोगों से बात कर उनकी खबरें भी छापी हैं. उनका अखबार भी निकलता है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा राष्ट्र हित में काम करते हैं. आगे भी करते जाएंगे. कई बार धमकियां मिलती रही हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.