ETV Bharat / bharat

राजस्थान में पत्रकार के घर NIA का छापा - एनआईए का राजस्थान के पत्रकार के घर छापा

दिल्ली से आई NIA टीम ने जोधपुर के एक पत्रकार के घर छापा (NIA Raids Journalist residence In Jodhpur) मारा है. कहा जा रहा है कि पत्रकार के किसी संदिग्ध पाकिस्तानी शख्स के साथ कॉन्टैक्ट हैं. रेड के चलते रातानाड़ा थाने की पुलिस भारी संख्या में तैनात की गई है.

पत्रकार के घर NIA का छापा
पत्रकार के घर NIA का छापा
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 9:49 AM IST

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर के रातानाड़ा इलाके में रहने वाले पत्रकार बरकत अली पठान के घर एनआईए टीम ने सुबह (NIA Raids Journalist residence In Jodhpur) छापा मारा. करीब 5 घंटे तक पूरी कार्रवाई चली. सुबह सवेरे पड़े छापे की खबर चारों ओर फैल गई और लोग जुटने लगे. इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया.

पत्रकार के घर NIA का छापा

सुबह सवेरे छापा
शनिवार अल सुबह दिल्ली से आई एनआईए टीम (NIA Team From Delhi Raids In Jodhpur) के औचक छापे से सब सकते में आ गए. खबर फैली कि छापा उनके संदिग्ध शख्स से संबंधों को लेकर मारा गया है हालांकि बाद में पत्रकार पठान ने बताया कि ऐसा नहीं था. उन्होंने बताया कि उनका फोन सर्विलांस पर था और पाकिस्तान से लगातार धमकी मिल रही थी. उसी मामले को लेकर अधिकारी आए थे. खुफिया एजेंसी तालमेल नहीं है.

जान पहचान के अफसर
पठान ने बताया कि उनके घर आए अफसर उनकी पहचान के ही थे जो कुछ देर बैठे और फिर निकल गए. पत्रकार के मुताबिक वो लम्बे समय से राष्ट्रहित में काम करते रहे हैं और जो भी सूचना होती है उसे संबंधित एजेंसी से साझा कर लेते हैं. दावा किया कि उनकी जानकारी के आधार पर ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. वरिष्ठ पत्रकार ने खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी की भी बात कही.

कश्मीर मामले पर की है रिपोर्टिंग
लोको रोड पर रहने वाले पठान ने बताया कि कश्मीर से जुड़े मामलों की वो रिपोर्टिंग करते रहे हैं. उन्होंने आंतकी गतिविधियों में शामिल लोगों से बात कर उनकी खबरें भी छापी हैं. उनका अखबार भी निकलता है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा राष्ट्र हित में काम करते हैं. आगे भी करते जाएंगे. कई बार धमकियां मिलती रही हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर के रातानाड़ा इलाके में रहने वाले पत्रकार बरकत अली पठान के घर एनआईए टीम ने सुबह (NIA Raids Journalist residence In Jodhpur) छापा मारा. करीब 5 घंटे तक पूरी कार्रवाई चली. सुबह सवेरे पड़े छापे की खबर चारों ओर फैल गई और लोग जुटने लगे. इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया.

पत्रकार के घर NIA का छापा

सुबह सवेरे छापा
शनिवार अल सुबह दिल्ली से आई एनआईए टीम (NIA Team From Delhi Raids In Jodhpur) के औचक छापे से सब सकते में आ गए. खबर फैली कि छापा उनके संदिग्ध शख्स से संबंधों को लेकर मारा गया है हालांकि बाद में पत्रकार पठान ने बताया कि ऐसा नहीं था. उन्होंने बताया कि उनका फोन सर्विलांस पर था और पाकिस्तान से लगातार धमकी मिल रही थी. उसी मामले को लेकर अधिकारी आए थे. खुफिया एजेंसी तालमेल नहीं है.

जान पहचान के अफसर
पठान ने बताया कि उनके घर आए अफसर उनकी पहचान के ही थे जो कुछ देर बैठे और फिर निकल गए. पत्रकार के मुताबिक वो लम्बे समय से राष्ट्रहित में काम करते रहे हैं और जो भी सूचना होती है उसे संबंधित एजेंसी से साझा कर लेते हैं. दावा किया कि उनकी जानकारी के आधार पर ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. वरिष्ठ पत्रकार ने खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी की भी बात कही.

कश्मीर मामले पर की है रिपोर्टिंग
लोको रोड पर रहने वाले पठान ने बताया कि कश्मीर से जुड़े मामलों की वो रिपोर्टिंग करते रहे हैं. उन्होंने आंतकी गतिविधियों में शामिल लोगों से बात कर उनकी खबरें भी छापी हैं. उनका अखबार भी निकलता है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा राष्ट्र हित में काम करते हैं. आगे भी करते जाएंगे. कई बार धमकियां मिलती रही हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.