ETV Bharat / bharat

विझिंजम हथियार मामला : NIA ने तमिलनाडु और केरल में मारे छापे - Kerala in Vizhinjam arms case

एनआईए ने हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों की धड़-पकड़ के लिए तमिलनाडु और केरल स्थित सात परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की.

विझिंजम
विझिंजम
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:38 PM IST

चेन्नई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के लिए तमिलनाडु और केरल स्थित सात परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की.

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई एवं तिरुवल्लूर जिलों और केरल के एर्नाकुलम जिले में छापे मारे गए.

हथियार कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अप्रैल में त्रिवेंद्रम में छह श्रीलंकाई नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. तटरक्षक बल ने 18 मार्च को अरब सागर के विंझिजम तट पर गश्त के दौरान इन श्रीलंकाई नागरिकों को रोका था और उनके पास 300 किलोग्राम हेरोइन, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए गए थे.

एनआईए ने मई में इस मामले को फिर से दर्ज किया था और जांच के दौरान दो अगस्त को दो और आरोपियों सुरेश और सौंदराजन को गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से संबंधित किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और टैबलेट समेत सात डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं. मामले की जांच जारी है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी और संदिग्ध ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूदों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे.

लक्षद्वीप के मिनिकॉय में तटरक्षक बल ने 18 मार्च को श्रीलंका की एक नाव से 3000 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 300 किलोग्राम मादक पदार्थ, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए थे. एक पखवाड़े के अंदर तटरक्षक बल द्वारा पश्चिमी तट पर इस तरह का यह दूसरा बड़ा मादक पदार्थ रोधी तस्करी अभियान था. इससे पहले, तटरक्षक बल ने पांच मार्च को मिनिकॉय में श्रीलंका के एक पोत को पकड़ा था जिस पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

तटरक्षक बल ने पिछले साल नवंबर में इसी तरह के एक अभियान में कन्याकुमारी के पास एक श्रीलंकाई नौका को जब्त किया था, जिसमें से लगभग 1,000 करोड़ रुपये के 120 किलोग्राम नशीले पदार्थ और पांच हथियार बरामद किए गए थे.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 45 से अधिक स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

तटीय गश्ती एजेंसी ने पिछले एक साल के दौरान करीब 4,900 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 1.6 टन नशीले पदार्थ जब्त किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के लिए तमिलनाडु और केरल स्थित सात परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की.

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई एवं तिरुवल्लूर जिलों और केरल के एर्नाकुलम जिले में छापे मारे गए.

हथियार कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अप्रैल में त्रिवेंद्रम में छह श्रीलंकाई नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. तटरक्षक बल ने 18 मार्च को अरब सागर के विंझिजम तट पर गश्त के दौरान इन श्रीलंकाई नागरिकों को रोका था और उनके पास 300 किलोग्राम हेरोइन, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए गए थे.

एनआईए ने मई में इस मामले को फिर से दर्ज किया था और जांच के दौरान दो अगस्त को दो और आरोपियों सुरेश और सौंदराजन को गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से संबंधित किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और टैबलेट समेत सात डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं. मामले की जांच जारी है.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी और संदिग्ध ईरान और पाकिस्तान से श्रीलंका में हथियारों, गोला-बारूदों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे.

लक्षद्वीप के मिनिकॉय में तटरक्षक बल ने 18 मार्च को श्रीलंका की एक नाव से 3000 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 300 किलोग्राम मादक पदार्थ, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए थे. एक पखवाड़े के अंदर तटरक्षक बल द्वारा पश्चिमी तट पर इस तरह का यह दूसरा बड़ा मादक पदार्थ रोधी तस्करी अभियान था. इससे पहले, तटरक्षक बल ने पांच मार्च को मिनिकॉय में श्रीलंका के एक पोत को पकड़ा था जिस पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

तटरक्षक बल ने पिछले साल नवंबर में इसी तरह के एक अभियान में कन्याकुमारी के पास एक श्रीलंकाई नौका को जब्त किया था, जिसमें से लगभग 1,000 करोड़ रुपये के 120 किलोग्राम नशीले पदार्थ और पांच हथियार बरामद किए गए थे.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 45 से अधिक स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

तटीय गश्ती एजेंसी ने पिछले एक साल के दौरान करीब 4,900 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 1.6 टन नशीले पदार्थ जब्त किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.