नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को एक आतंकी साजिश मामले में दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर तलाशी ली. इससे पहले मई में एनआईए ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों की तलाशी ली थी. यह छापेमारी जमीनी स्तर पर और ऑनलाइन स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से संबंधित एक मामले जुड़ी है.
एनआईए के अनुसार आतंकी गतिविधियों से संबंधित यह मामला पिछले साल दर्ज किया गया था. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ने बम, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और छोटे हथियारों के साथ जम्मू-कश्मीर में हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना बनाई थी. एजेंसी के मुताबिक आतंकवादी संगठनों की ये योजनाएं स्थानीय युवाओं और ओवरग्राउंड आतंकियों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं.
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 26 जून को भी पिछले साल एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए आतंक से संबंधित केस के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तलाशी थी. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान एनआईए के अधिकारी अहम दस्तावेजों को खंगाले. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी ली थी.
ये भी पढ़ें- |
आपको बता दें कि एनआईए एक विशेष कानून प्रवर्तन संगठन है, जो आतंकवाद से लड़ता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एजेंसी के पास राज्यों से विशेष सहमति की आवश्यकता के बिना राज्यों में आतंकवाद से संबंधित अपराधों की जांच को संभालने का अधिकार है.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)