ETV Bharat / bharat

शस्त्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को लेकर PFI के राष्ट्रीय समन्वयक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल - PFI के राष्ट्रीय समन्वयक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

एनआईए ने देश भर में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने में शामिल पीएफआई के राष्ट्रीय समन्वयक इब्राहिम पुथनथनी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. विशेष अदाल में यह आरोपपत्र दाखिल किया गया.

NIA
एनआईए
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने देश भर में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने में कथित संलिप्तता को लेकर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के राष्ट्रीय समन्वयक इब्राहिम पुथनथनी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई, इसके नेताओं और सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच के तहत आगे की कार्रवाई में पुथनथनी उर्फ इब्राहिम एमके के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया.

इससे पहले, 18 मार्च को एनआईए ने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (NEC) के सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, 'इब्राहिम (पीएफआई का) राष्ट्रीय समन्वयक होने के नाते पीएफआई की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित व संचालित करने के लिए जिम्मेदार था.' उन्होंने बताया कि एनआईए की जांच से पता चला है कि पीएफआई कार्यकर्ताओं को भारत के विभिन्न हिस्सों में शारीरिक शिक्षा कक्षाओं की आड़ में हथियारों के इस्तेमाल के लिए व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा था और इब्राहिम ने प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया था.

प्रवक्ता ने कहा, 'वह इस तरह के हथियार प्रशिक्षण शिविरों के समन्वय एवं निगरानी के लिए देश भर की यात्रा कर रहा था.' उन्होंने कहा कि एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत अतिरिक्त आरोप भी लगाए हैं.

इससे पहले एनआईए ने महाराष्ट्र के पुणे में एक स्कूल की इमारत का वह हिस्सा कुर्क किया था, जिसका इस्तेमाल पीएफआई ने एक समुदाय के नेताओं की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने की खातिर किया था. एनआईए ने इस बारे में कहा था कि ब्लू बेल स्कूल की चौथी और पांचवीं मंजिल की कुर्की रविवार को की गई. बयान में कहा गया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) निर्दोष मुस्लिम युवकों को संगठन में भर्ती कर रहा था और उन्हें 2047 तक देश में इस्लामी शासन की स्थापना का विरोध करने वालों को खत्म करने एवं हमला करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करता था.

ये भी पढ़ें - NIA probe: लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले की जांच करेगी एनआईए

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने देश भर में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने में कथित संलिप्तता को लेकर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के राष्ट्रीय समन्वयक इब्राहिम पुथनथनी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई, इसके नेताओं और सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच के तहत आगे की कार्रवाई में पुथनथनी उर्फ इब्राहिम एमके के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया.

इससे पहले, 18 मार्च को एनआईए ने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (NEC) के सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, 'इब्राहिम (पीएफआई का) राष्ट्रीय समन्वयक होने के नाते पीएफआई की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित व संचालित करने के लिए जिम्मेदार था.' उन्होंने बताया कि एनआईए की जांच से पता चला है कि पीएफआई कार्यकर्ताओं को भारत के विभिन्न हिस्सों में शारीरिक शिक्षा कक्षाओं की आड़ में हथियारों के इस्तेमाल के लिए व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा था और इब्राहिम ने प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया था.

प्रवक्ता ने कहा, 'वह इस तरह के हथियार प्रशिक्षण शिविरों के समन्वय एवं निगरानी के लिए देश भर की यात्रा कर रहा था.' उन्होंने कहा कि एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत अतिरिक्त आरोप भी लगाए हैं.

इससे पहले एनआईए ने महाराष्ट्र के पुणे में एक स्कूल की इमारत का वह हिस्सा कुर्क किया था, जिसका इस्तेमाल पीएफआई ने एक समुदाय के नेताओं की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने की खातिर किया था. एनआईए ने इस बारे में कहा था कि ब्लू बेल स्कूल की चौथी और पांचवीं मंजिल की कुर्की रविवार को की गई. बयान में कहा गया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) निर्दोष मुस्लिम युवकों को संगठन में भर्ती कर रहा था और उन्हें 2047 तक देश में इस्लामी शासन की स्थापना का विरोध करने वालों को खत्म करने एवं हमला करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करता था.

ये भी पढ़ें - NIA probe: लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले की जांच करेगी एनआईए

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.