ETV Bharat / bharat

NIA Arrests Two Terror Suspects :'अफगानिस्तान जाने की योजना बना रहे थे पकड़े गए संदिग्ध आतंकी' - एनआईए ने दो को पकड़ा

एनआईए ने अफगानिस्तान जाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक संदिग्ध सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था (NIA Arrests Two Terror Suspects). पढ़ें पूरी खबर.

NIA Arrests Two Terror Suspects
एनआईए ने पकड़े दो संदिग्ध
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान जाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है (NIA Arrests Two Terror Suspects).

जांच एजेंसी ने कहा कि इन दोनों को अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) की गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका उद्देश्य देश में आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाना और उन्हें कट्टरपंथी बनाना था.

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और महाराष्ट्र के हमराज वर्शीद शेख प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे.'

दोनों को शनिवार को बेंगलुरु के थानिसांद्रा और महाराष्ट्र के पालघर-ठाणे में की गई तलाशी के दौरान पूछताछ के लिए लाया गया था.आरिफ एक निजी टेक फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों को रविवार को भारत और विदेश में स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई उस साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका मकसद युवाओं को हिंसा और आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसाना था.

एनआईए ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे. प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने अपनी आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान जाने की विस्तृत योजना भी बनाई थी.' प्रवक्ता ने कहा कि मामला शुरू में पिछले साल 24 जुलाई को बेंगलुरु के तिलकनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. 30 नवंबर को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया था.

पढ़ें- Suspected Terrorist Arrested In Bangalore : एनआईए ने बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान जाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है (NIA Arrests Two Terror Suspects).

जांच एजेंसी ने कहा कि इन दोनों को अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) की गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका उद्देश्य देश में आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाना और उन्हें कट्टरपंथी बनाना था.

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और महाराष्ट्र के हमराज वर्शीद शेख प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे.'

दोनों को शनिवार को बेंगलुरु के थानिसांद्रा और महाराष्ट्र के पालघर-ठाणे में की गई तलाशी के दौरान पूछताछ के लिए लाया गया था.आरिफ एक निजी टेक फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों को रविवार को भारत और विदेश में स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई उस साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका मकसद युवाओं को हिंसा और आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसाना था.

एनआईए ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे. प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने अपनी आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान जाने की विस्तृत योजना भी बनाई थी.' प्रवक्ता ने कहा कि मामला शुरू में पिछले साल 24 जुलाई को बेंगलुरु के तिलकनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. 30 नवंबर को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया था.

पढ़ें- Suspected Terrorist Arrested In Bangalore : एनआईए ने बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.