चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को मदुरै में तलाशी ली और हिज्ब-उत-तहरीर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद इकबाल (ए) सेंथिल कुमार को मदुरै सिटी पुलिस ने 2020 में अपने फेसबुक पेज पर कथित रूप से कुछ समुदायों का अपमान करने, जाति और धार्मिक सद्भाव के खिलाफ पोस्ट करने, सार्वजनिक शांति बिगाड़ने और धार्मिक दंगे भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
वह भारत में प्रतिबंधित हिज्ब-उत-तहरीर आंदोलन का सदस्य है और उस पर बावा बहरुद्दीन (ए) मन्ना बावा के साथ विभिन्न साजिशों का आरोप है. ऐसे में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने मन्नारगुडी तिरुवरूर और तंजावुर जिले के मंसूर अली तैक्कल इलाके में गुप्त छापेमारी की.
यह भी पढ़ें-विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को सऊदी अरब के अपने समकक्ष से करेंग व्यापक चर्चा
इस छापेमारी में बावा बहरुदीन (ए) मन्ना बावा को राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 किताबें, हिस्ब-उद-तहरीर आंदोलन से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, तीन सेल फोन और एक हार्ड डिस्क जब्त की गई. एनआईए की जांच लगातार चल रही है.