जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचाने से जुड़े पाक समर्थित आतंकवाद मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनआईए जम्मू शाखा की एक टीम ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया.
कठुआ पुलिस से मामला संभालने के बाद 30 जुलाई 2022 को एनआईए द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाला वह 8वां आरोपी है. पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक की न्यायिक हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जबकि दो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गे फरार हैं.
सात गिरफ्तार आरोपियों और दो भगोड़ों के खिलाफ पहले 12 जनवरी 2023 को एनआईए द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया था. एनआईए की जांच के अनुसार, आरोपी अपने पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे, जिसकी पहचान सज्जाद गुल के रूप में हुई है. आरोपी ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने, प्राप्त करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने में शामिल थे.
इन हथियारों का इस्तेमाल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले करने के लिए किया गया था. स्थानीय पुलिस ने शुरू में कठुआ जिले के पीएस राजबाग के ढली इलाके के पास एक ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) को रोकने और कई राउंड यूबीजीएल/मैग्नेटिक बमों की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था.
कश्मीर घाटी और पूरे भारत में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है.