बेंगलुरु : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बेंगलुरु पुलिस थाना दंगा मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
NIA ने कर्नाटक पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार को बेंगलुरु शहर के ओल्ड बेंगलुरु लेआउट के निवासी आरोपी तबरेज (35) को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि पिछले साल 11 अगस्त को प्रदर्शनकारियों की भीड़ नवीन नामक व्यक्ति द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया जिसके बाद बेंगलुरु शहर के देवराजीवनहल्ली थाने पर खतरनाक हथियारों और पत्थरों से हमला किया गया और पुलिस के वाहन जला दिये गए. साथ ही सरकारी व निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
NIA ने जांच शुरू की और इस साल फरवरी में 109 आरोपियों के खिलाफ NIA विशेष अदालत, बेंगलुरु के समक्ष UAPA अधिनियम, IPC और कर्नाटक संपत्ति विनाश एवं क्षति अधिनियम (Karnataka Prevention of Destruction and Loss of Property Act - KPDLP Act) ) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया.
NIA अधिकारी ने कहा कि तबरेज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( Popular Front of India - PFI)) के एक राजनीतिक संगठन SDPIके सगईपुरम वार्ड (Sagaipuram ward) का सदस्य है और डीजे हल्ली थाने (DJ Halli Police Station) पर हमला करने की साजिश रचने में शामिल था. उसने कई अन्य लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप पर उकसाया था.
पढ़ें : टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने की पूछताछ
अधिकारी ने कहा कि वह वाहनों को जलाने और सार्वजनिक / निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में भी शामिल पाया गया था. मामले की जांच जारी है.
(पीटीआई-भाषा)