गुवाहटी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरार माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर दा को मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया है. इसके साथ ही माओवादी नेता का पता बताने वाले के लिए एनआईए ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. जांच एजेंसी ने सब्यसाची गोस्वामी के बारे में जानकारी देने वाले के नाम और पते को गोपनीय रखने का वादा किया है.
वहीं एनआईए ने सब्यसाची गोस्वामी की उनकी तस्वीर भी प्रकाशित की है. बताया गया कि असम के कछार जिले में इस साल माओवादी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एनआईए ने पहले सब्यसाची गोस्वामी को असम के गोलाघाट जिले से गिरफ्तार किया था. बता दें कि सब्यसाची गोस्वामी भाकपा (माओवादी) की राज्य समिति के सदस्य था. उसे असम पुलिस ने कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-गोल्डी बराड़ ने ली सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, कौन है ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर