अमरावती : NHRC ने सांसद रघुराम गिरफ्तारी मामले में आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है. दरअसल, सांसद की गिरफ्तारी के मामले में एक नोटिस जारी किया गया था, जिसपर जवाब नहीं मिलने पर NHRC ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की. यह साफ किया गया कि इस मामले में नौ अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए.
जारी नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए NHRC ने राज्य के डीजीपी गौतम सवांग (DGP Gautam Sawang) और गृह सचिव को भी समन जारी किया है. इसमें रघुराम गिरफ्तारी मामले पर रिपोर्ट भेजने में देरी पर सवाल किया गया है. नौ अगस्त तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए सशर्त समन (Conditional summons) जारी किया गया था.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की शिकायतों की जांच के लिए NHRC ने गठित की समिति
साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि मामले में निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट जमा नहीं करने पर डीजीपी और गृह सचिव को 16 अगस्त को उनके सामने पेश होना पड़ेगा.