नई दिल्ली : देश भर के 22.1 करोड़ लोग नरेंद्र मोदी सरकार के महात्वकांक्षी प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) से जुड़ गए हैं. देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को इस स्कीम से जोड़ा जा रहा है. राज्यों के हिसाब से देखें तो आंध्रप्रदेश में सबसे अधिक लोगों के पास आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) है, वहां 286.1 लाख लोग इस योजना में रजिस्टर्ड हैं. 147.7 लाख रजिस्टर्ड लोगों के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे पायदान पर रहने वाले महाराष्ट्र में 143.2 लाख लोगों के पास आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है. यह जानकारी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के ऑनलाइन पब्लिक डैशबोर्ड में साझा की गई है.
नेशनल हेल्थ मिशन ने सोमवार को अपनी फ्लैगशिप स्कीम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) से जुड़े रियल टाइम अपडेट देने के लिए ऑनलाइन पब्लिक डैशबोर्ड लॉन्च किया. इस डैशबोर्ड पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ी अपटेड जानकारी रियल टाइम मिलेगी. इस पर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) नंबर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री (HPR) और हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री (HFR) के बारे में पूरी सूचना उपलब्ध होगी.
नेशनल हेल्थ मिशन के सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को आसान उपयोग और समावेशी के सिद्धांतों पर बनाया गया है. लोगों को आयुष्मान भारत योजना के संबंध में सारी जानकारी पारदर्शी तरीके से मिले, इसलिए इस स्कीम से जुड़ी सूचनाएं पब्लिक डैशबोर्ड में सार्वजनिक की गई है. इसमें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत रजिस्टर्ड सुविधाओं की जानकारी भी लोगों को आसानी से मिल सकेगी. इस डैशबोर्ड पर हेल्थ फैसिलिटी, डैशबोर्ड स्वामित्व (सरकारी या निजी), चिकित्सा प्रणाली (आधुनिक चिकित्सा, एलोपैथी, आयुर्वेद, सोवा-रिग्पा, फिजियोथेरेपी, यूनानी, दंत चिकित्सा, सिद्ध, होम्योपैथी आदि) के आधार पर जारी सूचनाओं का ग्राफिक्स भी उपलब्ध होगा.
पढ़ें : केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को दी मंजूरी