शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह से ही पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. कुफरी सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. नारकंडा, खड्डा पत्थर और चौपाल में बर्फबारी हो रही है. कुफरी में दो इंच बर्फ गिर चुकी है. देर रात से ही शिमला की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया. वहीं, राजधानी शिमला में सुबह बारिश भी हुई है और अब मौमस साफ हो गया है.
ठंड में हुआ इजाफा
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है. कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पिति और किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह से बर्फ गिर रही है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. इसके चलते तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. बर्फबारी के बाद ऊपरी क्षेत्रों में सड़कें भी बंद हो गई हैं.
चौपाल में 8 और रोहडू में 10 सड़कें ठप
प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी, ठियोग, नारकंडा में रात से बर्फबारी का दौर जारी है. चौपाल में आठ और रोहडू में दस सड़कें अवरुद्ध हो गई है. लोक निर्माण विभाग शिमला की ओर से सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात कर दी गई है. कुफरी नारकंडा में भी प्रशासन की ओर से मशीनरी तैनात कर दी गई है. अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सड़क को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए गए है. वहीं, पांच इंच के करीब बर्फ सड़कों पर जमने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पूरी तरह से बंद हो गया है.
तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट
मौसम विभाग की ओर से शनिवार और रविवार को बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद आज सुबह से ही कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार से मौसम फिर साफ हो जाएगा.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: बर्फ से पटी मुगल रोड, चल रहा क्लीयरेंस ऑपरेशन
दो दिन होगी बर्फबारी
मौसम में आए इस बदलाव का किसानों और बागवानों पर काफी अच्छा असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में चल रहे सूखे से जहां किसानों को राहत मिलेगी. वहीं, बागवानों के लिए भी ये बारिश किसी खाद से कम नहीं है. वहीं अगर मौसम विभाग के अनुसार मौसम दो दिनों तक प्रदेश में खराब रहेगा और ऊंचाई वाले स्थानों पर जहां बर्फबारी होगी. वहीं, मध्यम और निचले इलाकों में बारिश का क्रम भी जारी रहेगा.