नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक लोकतांत्रिक गठबंधन (I.N.D.I.A.) के बैनर तले एकजुट विपक्ष के नेता 31 अगस्त और 1 सितंबर, को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक करने वाले हैं. कांग्रेस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी नेताओं का एक मोर्चा बना है. जिसका नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक लोकतांत्रिक गठबंधन (I.N.D.I.A.) रखा गया है. माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का सीधा मुकाबला इंडिया से ही होगा.
कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि इंडिया पार्टियों की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. हालांकि आधिकारिक नहीं है, तीसरी विपक्षी बैठक की खबर उस दिन आई जब सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी' उपनाम के इस्तेमाल पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी.
शुक्रवार को राहत मिलने के बाद नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की संसद सदस्य के रूप में वापसी का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों की सबसे पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में जून में पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई. जहां छब्बीस विपक्षी दलों ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में अपनी बैठक के दौरान अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा था.
2024 के लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा खोलने के लिए अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. बता दें कि इस साल के अंत तक राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं.
(एएनआई)