नई दिल्ली : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने शनिवार को कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो वैश्विक विकास दर को भी बढ़ा रही है. कैमरून ने कहा कि भारत के लिए तीनों मोर्चों पर एक वास्तविक विचारक नेता बनने का एक सही अवसर है. उन्होंने कहा कि भारत तीन मुद्दों पर दुनिया का वास्तविक नेतृत्व कर सकता है. वो तीन में से पहला मुद्दा है हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं को कैसे विकसित करते हैं. दूसरा, हम कैसे साबित करें कि लोकतंत्र प्रासंगिक है और आज भी काम करता है.
पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 'वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संकट' पर जतायी चिंता
और तीसरा, हम जलवायु परिवर्तन की समस्या से कैसे निपटते हैं. कैमरून ने कहा कि भारत इन तीनों चुनौतियों से निपटने में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है. एक टीवी चैनल में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन कैमरून ने ये बातें कही. वे 'नई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में भारत' सत्र को संबोधित कर रहे थे. पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पास जो कौशल, ऊर्जा, बढ़ती अर्थव्यवस्था और नेतृत्व है, उसे देखते हुए अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं. विश्व मंच पर नेतृत्व की स्थिति के लिए भारत की क्षमता पर कैमरून ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो आगे बढ़ रही है और वैश्विक विकास दर में भी वृद्धि कर रही है.