नई दिल्ली : नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया है कि भारत में अगस्त तक एक और कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने कहा कि बायोलॉजिकल ई भारत में लंबे समय से टीके का उत्पादन कर रही है.
बायोलॉजिकल ई का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल खत्म हो गया है. उनके शुरुआती परिणाम उत्साहवर्धक हैं.
वीके पॉल ने कहा कि परीक्षण के शुरुआती परिणाम को देखते हुए माना जा सकता है कि टीका अगस्त कर भारत में उपलब्ध हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष के अधिक आयु वाली लगभग आधी आबादी को वैक्सीन मिल गई है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना महामारी पर बोला स्वास्थ्य मंत्रालय, 146 जिलों पर खास चिंता
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.