बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 2 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित की मौत के बाद जिला अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने शव के अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों से रुपयों की मांग की थी.
इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद आयुक्त और अस्पताल अधीक्षक को तथ्य जुटाकर अमानवीय कृत्य करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
जिला कलेक्टर से मिले आदेशों की पालना में जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसुरिया ने शव के अंतिम संस्कार की एवज में रुपये मांगने वाले दोनों कार्मिकों का कार्यक्षेत्र बदलकर सीएमएचओ कार्यालय कर दिया है और इन दोनों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं.
यह था मामला
हरियाणा निवासी मृतक मुकेश कुमार पुत्र ताराचंद ब्राह्मण अपनी अध्यापक पत्नी के साथ शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहता था. कुछ दिन पूर्व उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था और शनिवार को इलाज के दौरान संक्रमित मुकेश की मौत हो गई.
जिसके अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल के कार्मिकों ने 25 हजार रुपये की मांग की थी और डी-फ्रीजर में शव रखने के लिए उसके परिजनों से 2 हजार रुपये वसूल भी किए थे.