इडुक्की : केरल के इडुक्की में जन्म के कुछ घंटों बाद ही अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में एक महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. यह घटना केरल के इडुक्की जिले के कंबमेट में हुई.
पुलिस का कहना है कि दंपति की आड़ में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने नवजात बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शादी से पहले बच्चा होने के कारण उन्होंने ऐसा किया. दरअसल गत दिवस नवजात शिशु का शव बाथरूम में मिला था. तब महिला और पुरुष ने स्थानीय लोगों और पुलिस को बताया कि प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
इस घटना में पुलिस ने झूठा दाम्पत्य जीवन बिता रहे साधुराम व मालती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. दोनों इडुक्की जिले के कंबमेट में इलायची के बागान में काम करते हैं.
इस मामले में जांच में सामने आया है कि न तो स्वास्थ्य कर्मियों और न ही ग्रामीणों को पता था कि मालती गर्भवती थी और उसने बच्चे को जन्म दिया. जन्म देने के बाद मालती अस्पताल आई और प्रसव के बारे में पता किया. पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद नवजात बच्ची वॉशरूम में मृत पाई गई. मालती का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पोस्टमॉर्टम के दौरान, डॉक्टर ने पाया कि बच्चे को जन्म के तुरंत बाद गला घोंटकर मार डाला गया था.' पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों पर हत्या समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि उपचाराधीन महिला को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.
पढ़ें- Woman throws child: महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म देने के बाद उसे खिड़की से बाहर फेंका