हैमिल्टन: न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे लीग मैच में बृहस्पतिवार को भारत 62 रन से हराया. विश्व कप से ठीक पहले भारत को द्विपक्षीय श्रृंखला में हराने वाली न्यूजीलैंड टीम ने उस लय को कायम रखते हुए नौ विकेट खोकर 260 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 46.4 ओवरों में 198 रन पर ही ढेर हो गई.
इसके मैच के बाद भारत अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया है, जबकि न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत के लिये पूजा वस्त्राकर ने 10 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 62 गेंद में सर्वाधिक 71 रन बनाए. उनके अलावा लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सकीं.
वहीं न्यूजीलैंड के लिये एमेलिया केर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 50 रन बनाए ही, साथ ही साथ नौ ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए. इसमें उन्होंने भारतीय कप्तान मिताली राज का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया जो 56 गेंद में 31 रन देकर आउट हुई. इसके साथ ही उन्होंने तेज गुगली पर रिचा घोष (0) को पवेलियन भेजा .
उनके अतिरिक्त तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने 10 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट और हेली जेनसेन ने 6.4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जीत के लिये 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. स्मृति मंधाना 21 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गई. वहीं यस्तिका भाटिया (59 गेंद में 28 रन) और दीप्ति शर्मा (13 गेंद में पांच रन) भी टिक नहीं सकीं.
यह भी पढ़ें-क्या होता है मांकडिंग? तेंदुलकर ने MCC के इस नियम का किया स्वागत
मिताली राज अपने आखिरी विश्व कप में एक बार फिर कोई यादगार पारी खेलने में नाकाम रही. वहीं खराब फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा को बाहर रखा गया. मैके ने पहले 15 ओवर में रनों का प्रवाह रोकते हुए 27 डॉट गेंदें डाली. बता दें कि भारतीय टीम पिछले एक महीने में न्यूजीलैंड से छह में से पांच वनडे हार चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 20 ओवर में दो विकेट खोकर 117 रन बनाये जबकि भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 50 रन ही बनाये. 67 रनों के फर्क ने मैच की दिशा तय की. न्यूजीलैंड के लिये एमी सैटर्थवेट ने 75 रन और कप्तान डेवाइन ने 35 रन बनाये .
(पीटीआई-भाषा)