प्रयागराजः धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज का है. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि कैसे योजनाबद्ध तरीके से शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद गाड़ी से ट्रैफिक के रुकते ही 3 लोग उतरते हैं. इसके बाद वह वहां पहुंचते हैं, जहां राजूपाल हत्याकांड के गवाह और पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी उतर रहे होते हैं. एक हमलावर यहां पहुंचकर तुरंत उमेश पाल को गोली मारता है, जिससे वह जमीन पर गिर जाते हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी तुरंत जमीन पर लेट जाता है. जबकि एक पुलिसकर्मी कार में रह जाता है. गोली लगने के बाद काले कोट में उमेश पाल एक अपने घर के अंदर भागते हैं तब तक 3 लोग फायरिंग करते हुए दुकान के अंदर जाते हैं.
-
ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है। pic.twitter.com/vxxqtvU0MC
">ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है। pic.twitter.com/vxxqtvU0MCये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है। pic.twitter.com/vxxqtvU0MC
वहीं, एक बदमाश थैले में बम लेकर कार के आसपास फेंकता है, जिससे चारों तरफ धुआं फैलता है. कुछ ही देर में सभी हमलावर उमेश पाल के से बाहर निकलकर कार पर अंधाधुंध फायरिंग करते हैं. वहीं, बम फेंक रहा बदमाश भी इन लोगों के साथ चला जाता है. वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक हमलावर एक दुकान में दुकानदार से शायद कुछ खरीद रहा है. जैसे उसके साथी हमला शुरू करते हैं, वह भी उनके साथ हो जाता है. वहीं गोलीबारी देखते हुए दुकानदार अपना शटर बंद कर देता है. वीडियो में एक हेलमेट पहना हुआ बदमाश भी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है.
-
इलाहाबाद-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि उप्र में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है … pic.twitter.com/AWumam1A8u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इलाहाबाद-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि उप्र में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है … pic.twitter.com/AWumam1A8u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2023इलाहाबाद-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि उप्र में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है … pic.twitter.com/AWumam1A8u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'इलाहाबाद-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि उप्र में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है …'
बता दें कि उमेश पाल शुक्रवार को अतीक अहमद के खिलाफ चल रहे अपहरण के मामले की अंतिम बहस से होकर घर लौटे थे. जैसे ही उमेश पाल सलेम सराय क्षेत्र के जीटी रोड पर अपने घर पहुंचे तभी हमलावरों ने उनपर हमला शुरू कर दिया. इस हमले में उमेश पाल की अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.