जलपाईगुड़ी: वंदे भारत एक्सप्रेस अब जल्द ही न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलेगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा कि रेलवे पहले से ही न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से गुवाहाटी तक 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक पर काम कर रहा है. एनईएफआर के महाप्रबंधक के साथ अलीपुरद्वार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन का दौरा किया.
अंशुल गुप्ता ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी तक वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव हमने भेजा है. न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव बनाया गया है. चूंकि कार पूरे भारत में चलती है, इसलिए जो भी होगा, पूरे भारत में एक साथ होगा. गाड़ियों के रैक आते ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. रेलवे ट्रैक पर बहुत काम करना है. यह रेलवे लाइन अब नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवे में नंबर दो पर है. हमारा नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ट्रैक का काम उच्च स्तर का है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा और ट्रेन की गति के मामले में हमारी स्थिति अच्छी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा कि इसे दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. हम 30 मार्च तक मालदा से न्यू जलपाईगुड़ी तक 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन को अपग्रेड करेंगे. हम न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी तक 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चला रहे हैं. हम जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन को अमृत भारत प्रोजेक्ट से जोड़ने में सफल रहे हैं.
न्यू जलपाईगुड़ी एक बड़े पैमाने का स्टेशन है और इसके अलावा जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन भी विकसित किया जाएगा. सिर्फ भवन ही नहीं बनेंगे बल्कि शॉपिंग मॉल, यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं और लिफ्ट एस्केलेटर होंगे. बुकिंग काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा. सस्ते होटलों की व्यवस्था होगी. इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा. जलपाईगुड़ी सांसद डॉ. जयंत कुमार राय, पर्यटन व्यवसायी जलपाईगुड़ी नागरिक मंच सहित स्थानीय व्यापारियों व राजनीतिक दलों ने महाप्रबंधक से लंबी दूरी की ट्रेनों में ठहराव की मांग की.
महाप्रबंधक ने कहा कि स्टापेज समेत कई प्रस्ताव दिए गए हैं. हम उन पर गौर करेंगे और उन्हें रेलवे बोर्ड को भेजेंगे. जलपाईगुड़ी के सांसद के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई है. पर्यटन के विकास के लिए दक्षिण से गोवा तक ट्रेनों की मांग की गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम यात्री भीड़ की जांच करना चाहते हैं. जलपाईगुड़ी रोड पर हमारा फूड कोर्ट होगा. खानपान के स्टॉल लगाए जाएंगे. खाने को लेकर शिकायत होती है तो कार्रवाई की जाएगी.