आजमगढ़: शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यहां जो नया विश्वविद्यालय बन रहा है, वो आजमगढ़ को आर्यनगढ़ में बदल देगा. सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय वास्तव में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश को 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के रूप में दुनिया के सामने पेश करने में सफल हुए हैं. पिछले सात साल में आपने भारत वर्ष की इस बदलती हुई तस्वीर को देखा होगा. इससे पहले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जनपद आजमगढ़ में 108 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 'राज्य विश्वविद्यालय' का शिलान्यास किया.
सीएम योगी ने यहां समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि 2014 और 2017 में आजमगढ़ की छवि बड़ी धूमिल थी. आजमगढ़ के लोगों को बाहर कोई कमरा नहीं मिलता था, लेकिन आज की स्थिति बहुत सुधर गयी है. अब धीरे धीरे आजमगढ़ में विश्वविद्यालय के बनाने से आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है, तो भाई और भतीजावाद दिखने लगता है. जब मैं 2007 में आजमगढ़ में आया था, तो मेरे ऊपर इसी आजमगढ़ में हमला हुआ था और उसी समय शिब्ली कॉलेज में एक लड़के को इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने वंदे मातरम कहा था. कॉलेज में ही प्रिसिंपल कार्यालय के पास ही उसकी हत्या हुई थी और एक महीने तक FIR तक दर्ज नहीं हुई थी. आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपके विकास की धुरी बन रहा है.
पढ़ें :- सपा के गढ़ में अमित शाह की दहाड़, कहा- चुनाव सिर पर तो अखिलेश को याद आए जिन्ना
सीएम योगी ने कहा कि हमें समझना चाहिए कि ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे, ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांटने वाले थे, लेकिन अपने परिवार के लिए भरने वाले थे. अब आजमगढ़ में विश्वविद्यालय के बाद आजमगढ़ और मऊ को मिलाकर कुल 400 विद्यालय, इस आजमगढ़ के विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे.