बेलागावी (कर्नाटक) : बेंगलुरु में शिवाजी महाराज की प्रतिमा विरूपित किये जाने के दावे के बाद यहां उपद्रवी तत्वों ने स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी, जिसे फिर से स्थापित कर दिया गया है.
स्थापना से पहले, स्थानीय महिलाओं ने अपने सिर पर कुंभ (एक प्रकार का पारंपरिक मिट्टी के बर्तन) लेकर जुलूस निकाला. बाद में जलाभिषेक, क्षीरभिषेक और पूजा के साथ प्रतिमा स्थापित की गई. रायन्ना के अनुयायियों ने आतिशबाजी के साथ इस पल का जश्न मनाया और 'जय जय रायन्ना, जय जय चेन्नम्मा, बेलगावी बिलॉन्ग टू अस' के नारे लगाए. स्थापना के समय पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी.
बता दें कि शुक्रवार रात की इन घटनाओं को नियम विरूद्ध बताते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन मामलों के संबंध में 27 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इन घटनाओं के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बेलगावी को लेकर सीमा विवाद के चलते टकराव की स्मृतियां ताजा हो चली हैं. इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
राष्ट्र नायकों और देशभक्त नेताओं की प्रतिमाओं को विरूपित करने के रवैये को गलत बताते हुए बोम्मई ने कहा कि ऐसे नेता प्रत्येक समुदाय के होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
संगोली रायन्ना सेने शिवराज होलीमठ के अध्यक्ष ने शनिवार को तिलकवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि दक्षिण बेलागावी के अंगोल में उनके घर के सामने रखी संगोली रायन्ना की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. यह प्रतिमा अभी स्थापित नहीं की गयी थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात को प्रतिमा क्षतिग्रस्त की और जब उन्होंने शोर मचाया तो वे भाग गये.
पुलिस ने बताया कि प्रतिमा को तिलकवाड़ी थाने लाया गया है और इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
पढ़ें :- Karnataka : शिवाजी महाराज और योद्धा संगोली रायन्ना का मामला पकड़ा तूल, 27 गिरफ्तार
इससे पहले उत्तर बेलागावी में एक घटना में आधी रात को संभाजी सर्किल के समीप भीड़ एकत्रित हो गयी और उसने नारेबाजी तथा सरकारी और पुलिस वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरू में शिवाजी महाराज की प्रतिमा कथित तौर पर विरूपित करने की खबरें आने के बाद भीड़ हिंसा पर उतारू हो गयी. पुलिस ने बीच-बचाव किया और स्थिति पर काबू पाया.
गृह मंत्री ए.ज्ञानेंद्र ने कहा कि इन घटनाओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, सिद्दरमैया, एच डी कुमारस्वामी, कांग्रेस की कर्नाटक ईकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार समेत अन्य नेताओं ने इन घटनाओं की निंदा की है.
पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार, बेलागावी पुलिस ने इलाके में 18 दिसंबर को सुबह आठ बजे से 19 दिसंबर को शाम छह बजे तक आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू किया है. इस इलाके में बेलागावी तालुका भी आता है.
(एजेंसी इनपुट)