नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई.
131 और मरीजों की वायरस से मौत के बाद देश भर में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई है.
देशभर में अभी 2,23,432 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. 1,10,27,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
आईसीएमआर की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8.73 लाख से अधिक कोरोना जांचें की गई हैं. 15 मार्च तक 22.82 लाख से अधिक कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.