इंफाल: मणिपुर के निवर्तमान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Outgoing Chief Minister of Manipur N Biren Singh) कहा कि राज्य में नई सरकार का गठन 19 मार्च से पहले कर लिया जाएगा. मणिपुर में भाजपा की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
हालांकि राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है. राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अन्य मंत्रियों और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंपा.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में दूसरी बार खिला कमल, एन बीरेन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री !
नेशनल पीपुल्स पार्टी, मौजूदा सरकार में एक भागीदार है, जिसने अभी-अभी संपन्न राज्य चुनाव में 7 सीटें जीती हैं. हालांकि वह नई व्यवस्था का हिस्सा नहीं होगी. नई सरकार और समग्र गठबंधन पर निर्णय भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा लिया जाएगा जो जल्द ही मणिपुर पहुंचेंगे.