ETV Bharat / bharat

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव - गणतंत्र दिवस की परेड

अगर आप नई दिल्ली में हर साल होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं तो आपको इस बार सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. सड़क वही होगी, मगर नाम नया होगा. जगह वही होगी, मगर व्यवस्थाएं पूरी तरह बदली हुई मिलेंगी. पहले से अलग, पहले से बेहतर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 7:42 PM IST

नई दिल्लीः ऐतिहासिक राजपथ जो दशकों तक गणतंत्र दिवस की शान होता था, अब कर्तव्य पथ बन चुका है. यह गणतंत्र दिवस पहला अवसर होगा, जब देश के अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन होगा. कर्तव्य पथ पर परेड निकलेगी और अलग-अलग राज्यों की कला संस्कृति से लवरेज झांकियां भी इस पथ से होकर गुजरेंगी.

रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन से लेकर पुराना किला तक जाने वाली यह तीन किलोमीटर लंबी सड़क मुगल काल में बसी दिल्ली और फिर ब्रिटिश काल में बसी नई दिल्ली को आपस में जोड़ने वाली मुख्य सड़कों में शामिल है. कर्त्तव्य पथ से पहले राजपथ और उससे भी पहले इस सड़क का नाम किंग्स-वे था. देश आजाद हुआ, फिर 1955 में इस सड़क का नाम किंग्स-वे से बदलकर राजपथ और अब कर्तव्य पथ हो गया है.

कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड
कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड

ब्रिटिश राजा किंग जॉर्ज पंचम से था किंग्स-वे का नाताः दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर संतोष राय इस सड़क के बारे में बताते हैं कि ब्रिटिश सरकार में किंग्स-वे नाम से जाने जाने वाला राजपथ रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन से शुरू होता है और यह विजय चौक, इंडिया गेट से होते हुए पुराना किला पर जाकर समाप्त होता है. इस रोड की लंबाई करीब 3 किलोमीटर है. वर्ष 1911 में ब्रिटिश सरकार ने तय किया कि ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य की राजधानी कोलकाता से दिल्ली की जानी चाहिए, उसी वर्ष नई दिल्ली जिले में निर्माण कार्य शुरू हुआ. तब देश की राजधानी नई दिल्ली को डिजाइन करने का जिम्मा सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर को सौंपा गया था. लुटियंस को सबसे महान ब्रिटिश शिल्पकार माना जाता है और वर्ष 1920 में राजपथ बनकर तैयार हुआ था. तब इसका नाम किंग्स-वे ही था. यानी राजा का रास्ता और इसका संबंध ब्रिटिश राजा किंग जॉर्ज पंचम से था. किंग जॉर्ज पंचम वर्ष 1911 में दिल्ली दरबार में हिस्सा लेने के लिए आए थे और उनके सम्मान में ब्रिटिश काल में इस रोड का नाम किंग्स-वे रखा गया था.

कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड
कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड

आजादी के बाद किंग्स-वे बना राजपथः आजादी के बाद 1955 में सेंट्रल विस्टा का नाम राजपथ में बदल गया. इससे मिलने वाली एक सड़क का नाम क्विंस-वे रखा गया था, जिसे अब जनपथ के नाम से जाना जाता है. राजपथ किंग्स-वे का ही हिंदी अनुवाद है. दशकों तक किंग्स-वे नाम से जाने गए राजपथ का नाम गत 8 सितंबर को एक बार फिर बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.

गणतंत्र दिवस समारोह की चल रही है तैयारियांः गत वर्ष 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था. उस दिन के बाद से ही राजपथ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गया. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का गवाह बनने वालों को कर्त्तव्य पथ पर काफी कुछ बदला-बदला-सा नजर आएगा. समारोह देखने वालों को सिटिंग अरेंजमेंट भी बिल्कुल नया नजर आएगा. पूरे कर्तव्य पथ पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. कर्तव्य पथ को देखने के लिए देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और इसके उद्घाटन के बाद होने वाली परेड कई मायनों में ऐतिहासिक होगी.

कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड
कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड

ये भी पढे़ंः vacant in subordinate judiciary in 6 states : छह राज्यों की अधीनस्थ न्यायपालिका में न्यायिक अफसरों के 26 प्रतिशत पद खाली

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग 50 से 60 हजार लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था कर रहा है. नए तरीके की कुर्सियां लगाई जा रही हैं, जो हल्के ग्रे रंग की हैं. कम जगह में ही ज्यादा से ज्यादा कुर्सियां लगाई जा रही है. वहीं, सिक्योरिटी फेसिंग भी इस बार नए तरीके से की जा रही है. मॉड्यूलर टाइप फेसिंग से लॉन की घास को नुकसान नहीं पहुंचेगा. गणतंत्र दिवस परेड के बेहतर दृश्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि लोग अच्छी तरह से परेड देख सकें. सीट की प्रत्येक पंक्ति में पर्याप्त दूरी होगी. कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए आने वालों के लिए 10 वीडियो स्क्रीन लगाई गई है, ताकि हर व्यक्ति परेड को अच्छी तरह से देख सके.

ये भी पढ़ेंः Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव

नई दिल्लीः ऐतिहासिक राजपथ जो दशकों तक गणतंत्र दिवस की शान होता था, अब कर्तव्य पथ बन चुका है. यह गणतंत्र दिवस पहला अवसर होगा, जब देश के अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन होगा. कर्तव्य पथ पर परेड निकलेगी और अलग-अलग राज्यों की कला संस्कृति से लवरेज झांकियां भी इस पथ से होकर गुजरेंगी.

रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन से लेकर पुराना किला तक जाने वाली यह तीन किलोमीटर लंबी सड़क मुगल काल में बसी दिल्ली और फिर ब्रिटिश काल में बसी नई दिल्ली को आपस में जोड़ने वाली मुख्य सड़कों में शामिल है. कर्त्तव्य पथ से पहले राजपथ और उससे भी पहले इस सड़क का नाम किंग्स-वे था. देश आजाद हुआ, फिर 1955 में इस सड़क का नाम किंग्स-वे से बदलकर राजपथ और अब कर्तव्य पथ हो गया है.

कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड
कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड

ब्रिटिश राजा किंग जॉर्ज पंचम से था किंग्स-वे का नाताः दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर संतोष राय इस सड़क के बारे में बताते हैं कि ब्रिटिश सरकार में किंग्स-वे नाम से जाने जाने वाला राजपथ रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन से शुरू होता है और यह विजय चौक, इंडिया गेट से होते हुए पुराना किला पर जाकर समाप्त होता है. इस रोड की लंबाई करीब 3 किलोमीटर है. वर्ष 1911 में ब्रिटिश सरकार ने तय किया कि ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य की राजधानी कोलकाता से दिल्ली की जानी चाहिए, उसी वर्ष नई दिल्ली जिले में निर्माण कार्य शुरू हुआ. तब देश की राजधानी नई दिल्ली को डिजाइन करने का जिम्मा सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर को सौंपा गया था. लुटियंस को सबसे महान ब्रिटिश शिल्पकार माना जाता है और वर्ष 1920 में राजपथ बनकर तैयार हुआ था. तब इसका नाम किंग्स-वे ही था. यानी राजा का रास्ता और इसका संबंध ब्रिटिश राजा किंग जॉर्ज पंचम से था. किंग जॉर्ज पंचम वर्ष 1911 में दिल्ली दरबार में हिस्सा लेने के लिए आए थे और उनके सम्मान में ब्रिटिश काल में इस रोड का नाम किंग्स-वे रखा गया था.

कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड
कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड

आजादी के बाद किंग्स-वे बना राजपथः आजादी के बाद 1955 में सेंट्रल विस्टा का नाम राजपथ में बदल गया. इससे मिलने वाली एक सड़क का नाम क्विंस-वे रखा गया था, जिसे अब जनपथ के नाम से जाना जाता है. राजपथ किंग्स-वे का ही हिंदी अनुवाद है. दशकों तक किंग्स-वे नाम से जाने गए राजपथ का नाम गत 8 सितंबर को एक बार फिर बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.

गणतंत्र दिवस समारोह की चल रही है तैयारियांः गत वर्ष 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था. उस दिन के बाद से ही राजपथ इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह गया. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का गवाह बनने वालों को कर्त्तव्य पथ पर काफी कुछ बदला-बदला-सा नजर आएगा. समारोह देखने वालों को सिटिंग अरेंजमेंट भी बिल्कुल नया नजर आएगा. पूरे कर्तव्य पथ पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. कर्तव्य पथ को देखने के लिए देश-विदेश से लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और इसके उद्घाटन के बाद होने वाली परेड कई मायनों में ऐतिहासिक होगी.

कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड
कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड

ये भी पढे़ंः vacant in subordinate judiciary in 6 states : छह राज्यों की अधीनस्थ न्यायपालिका में न्यायिक अफसरों के 26 प्रतिशत पद खाली

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग 50 से 60 हजार लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था कर रहा है. नए तरीके की कुर्सियां लगाई जा रही हैं, जो हल्के ग्रे रंग की हैं. कम जगह में ही ज्यादा से ज्यादा कुर्सियां लगाई जा रही है. वहीं, सिक्योरिटी फेसिंग भी इस बार नए तरीके से की जा रही है. मॉड्यूलर टाइप फेसिंग से लॉन की घास को नुकसान नहीं पहुंचेगा. गणतंत्र दिवस परेड के बेहतर दृश्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि लोग अच्छी तरह से परेड देख सकें. सीट की प्रत्येक पंक्ति में पर्याप्त दूरी होगी. कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए आने वालों के लिए 10 वीडियो स्क्रीन लगाई गई है, ताकि हर व्यक्ति परेड को अच्छी तरह से देख सके.

ये भी पढ़ेंः Delhi girl raped: लिव इन पार्टनर को शादी का झांसा देकर तीन बार किया गर्भवती, धर्म परिवर्तन का डाला दबाव

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.