श्योपुर : कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. इधर किसान नेता राकेश टिकैत ने मध्य प्रदेश के जिले की कृषि उपज मंडी से कड़े शब्दों में केंद्र सरकार की निंदा की. यही नहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने यहां तक कह दिया कि अगर किसी किसान को आंदोलन से डर लगता है. तो वो उनके साथ नहीं आएं.
- केंद्र में कोई सरकार नहीं बल्कि चल रही कंपनियां
जैदा कृषि उपज मंडी से किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैट ने कहा कि केंद्र सरकार में कोई सरकार नहीं चल रही है. बल्कि वहां से कंपनिया चल रही है. जिसे फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बड़े उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. टिकैट ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लुटेरों की टोली से बचकर रहें. साथ ही ऐसे लुटेरों से देश को भी बचाएं.
- जिसे डर लगता है वो आंदोलन में न हों शामिल
राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत आज भारी जोश में दिखे उन्होंने कहा कि किसान किसी भी प्रदर्शन के लिए अनुमति न लें. क्योंकि आज यहां बैरीकेड्स तोड़ोगे तो कल दिल्ली में तोड़ पाओगे. जो डर रहे हैं. वो मेरे साथ न आएं. टिकैट ने कहा कि अभी सिर्फ तीन ऐसे कानून हैं. अगर चुप रहे तो 40 और कानून आने वाले हैं.
- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर बोले टिकैट
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खुद पेट्रोल डालकर आग लगाते हैं और कहते हैं जनता ने आग लगा दी. यह चुनाव ऐसे ही नहीं जीतते हैं, यह हरफनमौला हैं. इनसे बचो यह लुटेरों की टोली हैं. इनसे देश को बचाना है. कोई पॉलिटिकल पार्टी की सरकार होती तो बात होती.यह तो साफ तौर पर लुटेरों की सरकार है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने जो तीन नए कृषि कानून लागू किए हैं. उसके विरोध में श्योपुर कृषि उपज मंडी में किसानों की महापंचायत आयोजित की गई थी. इस महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा कई किसान नेता शामिल हुए. जो श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, राजस्थान के बारां, कोटा, सवाई माधोपुर सहित अन्य राज्यों से किसान ने ता इस महापंचायत में शामिल हुए. इस महापंचायत को देखते हुए शहर में SAF की 2 कंपनी बुलाई गई है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे शहर में करीब 600 जवानों की तैनाती की गई है.