ETV Bharat / bharat

नेपाल पुलिस के सिपाही ने बेंगलुरु में चुराए 50 लाख के गहने, गिरफ्तार - नेपाल के थापा सूर्य बहादुर

नेपाल के थापा सूर्य बहादुर को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. वह नौ महीने पहले शहर आया था. वह चामराजपेट के निवासी सेल्वराज के घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. मौके का फायदा उठाकर बहादुर ने सेल्वराज के घर से गहने चुरा लिए. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. जानें क्या है पूरा मामला...

he-was-police-in-nepal-but-a-thief-in-karnataka-dot-dot-dot
he-was-police-in-nepal-but-a-thief-in-karnataka-dot-dot-dot
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:49 AM IST

बेंगलुरु : नेपाल में पुलिस के एक जवान को उसके अनुचित व्यवहार के कारण नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने के लिए बेंगलुरु आ गया. लेकिन यहां आकर चोरी जैसे कामों में लीन हो गया. दरअसल, यह शख्स जहां गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था, वहीं से उसने गहने चुरा लिए. चामराजपेट पुलिस इस शख्स के साथी की तलाश में जुटी है.

नेपाल के थापा सूर्य बहादुर को गिरफ्तार किया गया है. वह 9 महीने पहले शहर आया था. वह चामराजपेट के निवासी सेल्वराज के घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. सेल्वराज ने उसके रहने के लिए अपने घर की चौथी मंजिल पर कमरा भी उपलब्ध कराया था. सेल्वराज की पत्नी सरस्वती पेशे से डॉक्टर हैं.

सेल्वराज और उनके रिश्तेदारों के बीच संपत्ति विवाद के मद्देनजर अदालत के आदेश पर उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा गया था. वे एक अलग घर की तलाश कर रहे थे. इस बीच, सेल्वराज करूर वैश्य बैंक से 50 लाख के गहने ले आए. जब उन्होंने कुछ समय बाद अपनी अलमारी तलाशी, तो वहां से गहने गायब मिले.

संदेह होने पर जांच हुई, तो सुरक्षा गार्ड नदारद पाया गया, जिसके बाद सेल्वराज ने तुरंत चामराजपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें : प्रेम नगर: दो कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

शिकायत पर उन्होंने चोरी का मामला दर्ज किया. निरीक्षक बी.एन. लोकापुरा और टीम ने प्रारंभिक जांच की और पुष्टि की गई. पुलिस ने जब मोबाइल इनकमिंग कॉल (सीडीआर) की जांच की, तो पता लगा कि आरोपी नेपाल में बेंगलुरु से दिल्ली-गोरखपुर के रास्ते पहुंचा हुआ था.

काठमांडू में रामचौक (Ramachakop) पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और बेंगलुरु पुलिस को सौंप दिया है. उसे 1,152 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया है.

बेंगलुरु : नेपाल में पुलिस के एक जवान को उसके अनुचित व्यवहार के कारण नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने के लिए बेंगलुरु आ गया. लेकिन यहां आकर चोरी जैसे कामों में लीन हो गया. दरअसल, यह शख्स जहां गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था, वहीं से उसने गहने चुरा लिए. चामराजपेट पुलिस इस शख्स के साथी की तलाश में जुटी है.

नेपाल के थापा सूर्य बहादुर को गिरफ्तार किया गया है. वह 9 महीने पहले शहर आया था. वह चामराजपेट के निवासी सेल्वराज के घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. सेल्वराज ने उसके रहने के लिए अपने घर की चौथी मंजिल पर कमरा भी उपलब्ध कराया था. सेल्वराज की पत्नी सरस्वती पेशे से डॉक्टर हैं.

सेल्वराज और उनके रिश्तेदारों के बीच संपत्ति विवाद के मद्देनजर अदालत के आदेश पर उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा गया था. वे एक अलग घर की तलाश कर रहे थे. इस बीच, सेल्वराज करूर वैश्य बैंक से 50 लाख के गहने ले आए. जब उन्होंने कुछ समय बाद अपनी अलमारी तलाशी, तो वहां से गहने गायब मिले.

संदेह होने पर जांच हुई, तो सुरक्षा गार्ड नदारद पाया गया, जिसके बाद सेल्वराज ने तुरंत चामराजपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पढ़ें : प्रेम नगर: दो कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

शिकायत पर उन्होंने चोरी का मामला दर्ज किया. निरीक्षक बी.एन. लोकापुरा और टीम ने प्रारंभिक जांच की और पुष्टि की गई. पुलिस ने जब मोबाइल इनकमिंग कॉल (सीडीआर) की जांच की, तो पता लगा कि आरोपी नेपाल में बेंगलुरु से दिल्ली-गोरखपुर के रास्ते पहुंचा हुआ था.

काठमांडू में रामचौक (Ramachakop) पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और बेंगलुरु पुलिस को सौंप दिया है. उसे 1,152 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.