काठमांडू : नेपाल में पुष्प कमल दहल प्रचंड और केपी शर्मा ओली के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. संसद भंग करने के ओली के फैसले को चुनौती देने के बाद अब पुष्प कमल दहल ने केपी शर्मा ओली को संसद में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय नेता से हटा दिया है. दहल गुट ने आज दोपहर में आज बैठक कर दहल को पार्टी के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुन लिया है.
मंगलवार को अध्यक्ष पद से हटाया था
इससे पहले मंगलवार को प्रचंड नीत खेमे ने ओली को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा की थी. इसके बाद नेपाल की सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के दोनों खेमों में खींचतान बढ़ गई है. दरअसल, नेपाल में पुष्प कमल दहल प्रचंड नीत खेमे ने केंद्रीय समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से हटाने और पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की घोषणा की थी.
संसद भंग मामले में संवैधानिक पीठ करेगी सुनवाई
उधर, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र एसजेबी राणा की एकल पीठ ने संसद भंग करने के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं को संवैधानिक पीठ के पास भेज दिया है. बुधवार को नेपाल की शीर्ष अदालत ने 12 अलग-अलग रिट याचिकाओं पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया.