काठमांडू : नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने पुष्टि की है कि उन यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, लोगों के जीवित होने की संभावना कम है, हम शवों को बाहर निकाल रहे हैं. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने सिन्हुआ को बताया कि येती एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और लैंड करने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
-
#WATCH | Visual from Nepal's Pokhara International Airport where a passenger aircraft crashed earlier today. pic.twitter.com/C8XHL9f7Lu
— ANI (@ANI) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Visual from Nepal's Pokhara International Airport where a passenger aircraft crashed earlier today. pic.twitter.com/C8XHL9f7Lu
— ANI (@ANI) January 15, 2023#WATCH | Visual from Nepal's Pokhara International Airport where a passenger aircraft crashed earlier today. pic.twitter.com/C8XHL9f7Lu
— ANI (@ANI) January 15, 2023
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आपात बैठक बुलाई है.
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_sev.jpg)
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_phototwo.jpg)
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_phtotthree.jpg)
'रिपब्लिका' अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. सरकारी नेपाल टेलीविजन ने बताया कि यात्रियों में कम से कम 10 विदेशी भी शामिल थे. माय रिपब्लिका अखबार के अनुसार, दुर्घटना स्थल से कई शव बरामद किए गए हैं. द हिमालयन टाइम्स अखबार ने कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के हवाले से बताया कि विमान सेती नदी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और अभी बचाव अभियान चल रहा है. नेपाल विमान हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें ऐसी हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गईं हैं.
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_phtofive.jpg)
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_photosix.jpg)
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_ccc.jpg)
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_c.jpg)
![Nepal Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17489959_thu.jpg)
ये भी पढ़ें : China Made Pokhara Airport : जिस एयरपोर्ट पर हुआ हादसा, उसे चीन ने किया था तैयार
ये भी पढ़ें : Plane Crashed In Nepal : नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 68 की मौत, 5 भारतीय भी थे सवार