ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट से गुजर रहा नेपाल : यूएई, तिब्बत ने की मदद

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:43 AM IST

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने दूसरे देशें से कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने नेपाल की मदद की.

यूएई, तिब्बत ने की मदद
यूएई, तिब्बत ने की मदद

नई दिल्ली/काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने दूसरे देशें से कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने कुछ स्वास्थ्य उपकरण की आपूर्ति करके नेपाल की मदद की. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेपाल सरकार का समर्थन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सरकार द्वारा स्वास्थ्य उपकरण और आपूर्ति की गई है जिसको लेकर एक विशेष उड़ान काठमांडू पहुंची.

काठमांडू में संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास ने नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रतिनिधि को वेंटिलेटर, ट्रॉली, मास्क, काले चश्मे, पीपीई किट सौंपा . जिसके बाद नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा नेपाल को यूएई से 150 वेंटिलेटर, 150 ट्रॉली, 318600 मास्क, 9000 पीपीई किट, 15000 गाउन और 20000 काले चश्मे मिले. हम इस उदार के लिए यूएई की सरकार और लोगों की सराहना करते हैं और धन्यवाद देते हैं. नेपाल सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार का आभार व्यक्त किया.

राजदूत होउ यांकी

वहीं चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने अन्य चिकित्सा सहायता के साथ वैक्सीन की 2 लाख खुराक नेपाल को भेजी है. MoFA नेपाल ने एक ट्वीट में कहा हम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के सरकार की सराहना करते हैं और सीरिंज के साथ 200,000 कोरोना टीकों की अनुदान सहायता के लिए धन्यवाद करते हैं. इससे पहले, राजदूत होउ यांकी ने पुष्टि की थी कि चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीएआर) ने नेपाल को 30,000 लीटर तरल ऑक्सीजन, 800 ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 5 वेंटिलेटर, 200 आईसीयू बेड और 15,000 एंटीजन किट प्रदान किए हैं.

पढ़ें : लॉकडाउन में 8,733 लोगों की रेल पटरियों पर गई जान

7,386 लोगों की जान गई है
नेपाल में सिर्फ 6.8 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है जो आबादी का करीब 2.4 प्रतिशत है. दो जनवरी को नेपाल को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से टीके की 10 लाख खुराक मिली थी. उसे अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स पहल के तहत सात मार्च को कोविशील्ड की 348,000 खुराकें मिली थीं. चीन ने नेपाल की मदद के लिए अब तक 800,000 कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है. चीन ने 10 लाख खुराक देने की प्रतिबद्धता जतायी है. पिछले सप्ताह राष्ट्रपति भंडारी ने अपने भारतीय और चीनी समकक्षों से कोविड-19 रोधी टीके की निर्बाध आपूर्ति कर देश की मदद करने की अपील की थी. नेपाल में हालांकि महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने लगा है लेकिन अब भी वहां रोजाना करीब 4,000 नए मामले आ रहे हैं. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस से देश में अब तक 7,386 लोगों की जान गई है जबकि 561,302 लोग संक्रमित हुए हैं.

नई दिल्ली/काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने दूसरे देशें से कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने कुछ स्वास्थ्य उपकरण की आपूर्ति करके नेपाल की मदद की. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेपाल सरकार का समर्थन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सरकार द्वारा स्वास्थ्य उपकरण और आपूर्ति की गई है जिसको लेकर एक विशेष उड़ान काठमांडू पहुंची.

काठमांडू में संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास ने नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रतिनिधि को वेंटिलेटर, ट्रॉली, मास्क, काले चश्मे, पीपीई किट सौंपा . जिसके बाद नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा नेपाल को यूएई से 150 वेंटिलेटर, 150 ट्रॉली, 318600 मास्क, 9000 पीपीई किट, 15000 गाउन और 20000 काले चश्मे मिले. हम इस उदार के लिए यूएई की सरकार और लोगों की सराहना करते हैं और धन्यवाद देते हैं. नेपाल सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार का आभार व्यक्त किया.

राजदूत होउ यांकी

वहीं चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने अन्य चिकित्सा सहायता के साथ वैक्सीन की 2 लाख खुराक नेपाल को भेजी है. MoFA नेपाल ने एक ट्वीट में कहा हम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के सरकार की सराहना करते हैं और सीरिंज के साथ 200,000 कोरोना टीकों की अनुदान सहायता के लिए धन्यवाद करते हैं. इससे पहले, राजदूत होउ यांकी ने पुष्टि की थी कि चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीएआर) ने नेपाल को 30,000 लीटर तरल ऑक्सीजन, 800 ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 5 वेंटिलेटर, 200 आईसीयू बेड और 15,000 एंटीजन किट प्रदान किए हैं.

पढ़ें : लॉकडाउन में 8,733 लोगों की रेल पटरियों पर गई जान

7,386 लोगों की जान गई है
नेपाल में सिर्फ 6.8 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है जो आबादी का करीब 2.4 प्रतिशत है. दो जनवरी को नेपाल को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से टीके की 10 लाख खुराक मिली थी. उसे अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स पहल के तहत सात मार्च को कोविशील्ड की 348,000 खुराकें मिली थीं. चीन ने नेपाल की मदद के लिए अब तक 800,000 कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है. चीन ने 10 लाख खुराक देने की प्रतिबद्धता जतायी है. पिछले सप्ताह राष्ट्रपति भंडारी ने अपने भारतीय और चीनी समकक्षों से कोविड-19 रोधी टीके की निर्बाध आपूर्ति कर देश की मदद करने की अपील की थी. नेपाल में हालांकि महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने लगा है लेकिन अब भी वहां रोजाना करीब 4,000 नए मामले आ रहे हैं. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस से देश में अब तक 7,386 लोगों की जान गई है जबकि 561,302 लोग संक्रमित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.