ETV Bharat / bharat

कोलकाता अग्निकांड : इमारत में नहीं थी पर्याप्त अग्नि सुरक्षा प्रणाली - negligence in kolkata building fire

कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में आग लगने की घटना में एक सहायक उप-निरीक्षक समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों का कहना है कि इमारत में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा प्रणाली नहीं थी, जिसके कराण ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ.

कोलकाता अग्निकांड
कोलकाता अग्निकांड
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:43 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के कार्यालयों वाली जिस बहुमंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लगी थी, उसमें पर्याप्त अग्नि सुरक्षा प्रणाली नहीं थी. पश्चिम बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह दावा किया.

अधिकारी ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगने की वजह संभवत: 13वीं मंजिल पर शार्ट सर्किट रही होगी. इस घटना में इमारत की 13 और 12वीं मंजिल का पूरा हिस्सा और 11वीं का कुछ हिस्सा क्षतिग्रसत हो गया.

राज्य अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 13वीं मंजिल पर अग्नि सुरक्षा प्रणाली बहुत ही साधारण तरह की थी और कुछ समय बाद इससे दमकल कर्मियों को कोई मदद नहीं मिल पाई.

उन्होंने कहा, 'इमारत में अग्नि सुरक्षा की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. जो व्यवस्था थी उसने शुरुआत में तो काम किया, लेकिन बाद में वह पूरी तरह से ठप हो गई. हमें नीचे से पानी ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ी. यदि वहां की प्रणाली काम की होती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.'

अधिकारी ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति इमारत की अग्नि सुरक्षा योजना दमकल कर्मियों को मुहैया नहीं कर सका.'

उन्होंने कहा, 'भीषण आग बुझाने के लिए हमें इमारत के नक्शे की जरूरत पड़ती है. सोमवार की घटना में जान गंवाने वाले रेलवे के एक अधिकारी ने हमें उस स्थान पर ले जाकर हमारी मदद करने की कोशिश की थी, जहां से आग शुरू हुई थी.'

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
फॉरेंसिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी.

पुलिस ने घटना के सिलसिले में खुद से एक मामला दर्ज किया है. अग्निशमन विभाग ने भी जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी जयदीप गुप्ता के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग से 9 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात घटनास्थल का दौरा किया और आरोप लगाया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. पुलिस ने बताया कि घटना में चार दमकलकर्मी, तीन रेलवे कर्मी और कोलकाता पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक समेत नौ लोगों की मौत हो गई.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के कार्यालयों वाली जिस बहुमंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लगी थी, उसमें पर्याप्त अग्नि सुरक्षा प्रणाली नहीं थी. पश्चिम बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह दावा किया.

अधिकारी ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगने की वजह संभवत: 13वीं मंजिल पर शार्ट सर्किट रही होगी. इस घटना में इमारत की 13 और 12वीं मंजिल का पूरा हिस्सा और 11वीं का कुछ हिस्सा क्षतिग्रसत हो गया.

राज्य अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 13वीं मंजिल पर अग्नि सुरक्षा प्रणाली बहुत ही साधारण तरह की थी और कुछ समय बाद इससे दमकल कर्मियों को कोई मदद नहीं मिल पाई.

उन्होंने कहा, 'इमारत में अग्नि सुरक्षा की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. जो व्यवस्था थी उसने शुरुआत में तो काम किया, लेकिन बाद में वह पूरी तरह से ठप हो गई. हमें नीचे से पानी ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ी. यदि वहां की प्रणाली काम की होती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.'

अधिकारी ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति इमारत की अग्नि सुरक्षा योजना दमकल कर्मियों को मुहैया नहीं कर सका.'

उन्होंने कहा, 'भीषण आग बुझाने के लिए हमें इमारत के नक्शे की जरूरत पड़ती है. सोमवार की घटना में जान गंवाने वाले रेलवे के एक अधिकारी ने हमें उस स्थान पर ले जाकर हमारी मदद करने की कोशिश की थी, जहां से आग शुरू हुई थी.'

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
फॉरेंसिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी.

पुलिस ने घटना के सिलसिले में खुद से एक मामला दर्ज किया है. अग्निशमन विभाग ने भी जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी जयदीप गुप्ता के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग से 9 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात घटनास्थल का दौरा किया और आरोप लगाया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. पुलिस ने बताया कि घटना में चार दमकलकर्मी, तीन रेलवे कर्मी और कोलकाता पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक समेत नौ लोगों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.