कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के गृह जनपद कौशांबी में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई. जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कंधे पर लादकर उसे वार्ड तक ले जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल (Kaushambi District Hospital) में स्ट्रेचर नहीं मिला. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- लखनऊ ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा: आरोपी ट्रक चालक बस्ती से गिरफ्तार, 10 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
इस वीडियो में वह व्यक्ति ने महिला के पति से स्ट्रेचर नहीं (Kaushambi Hospital patient not get stretcher) मिलने की बात भी पूछ रहा है. बता दें कि जिला अस्पताल का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी एक पिता अपने बच्चे के शव को गोद में लेकर गया था. उसे भी इधर-उधर भटकने के बाद भी स्ट्रेचर नहीं मिला था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की थी. इसका नतीजा यह है कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था में खूब लापरवाही हो रही है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार (kaushambi CMO Sushpendra Kumar) ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया है. सीएमओ का कहना है कि इस पूरे वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
पढ़ें- महिला ने छेड़छाड़ करने पर युवक को सिखाया सबक, बीच बाजार जूतम पैजार