बेंगलुरु: कर्नाटक के ध्रुव आडवाणी ने मेडिकल और डेंटल डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया है, वहीं दूसरी ओर राज्य की लावण्या गुप्ता ने विशेष रूप से सक्षम महिला कोटे में पहला स्थान हासिल किया है. मेडिकल और डेंटल डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे मंगलवार रात घोषित कर दिए गए, जिसमें राज्य का सिर्फ एक छात्र टॉप 20 में जगह बना सका.
जीआर इंटरनेशनल स्कूल, बेंगलुरु के ध्रुव आडवाणी ने 5वीं रैंक हासिल की और राज्य के लिए पहला स्थान हासिल किया. ध्रुव आडवाणी ने 715 अंकों के साथ 99.99% अंक हासिल किए. मैंगलोर के एक्सपर्ट प्री-ग्रेजुएट कॉलेज के छात्र भैरेश एसएच को 48वीं रैंक मिली है. मूल रूप से कोलार जिले के रहने वाले हरीश एसबी और राधाम्मा के के बेटे भैरेश ने मैंगलोर एक्सपर्ट कॉलेज में पढ़ाई की और एनईईटी परीक्षा में 720 में से 710 अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर 48वीं रैंक और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया.
लावण्या गुप्ता ने 686 (99.94 फीसदी) अंक हासिल किए हैं और दिव्यांग महिला कोटे में देश की टॉपर बनीं हैं. प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले ध्रुव आडवाणी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जाने की इच्छा जताई है. कॉलेज प्रबंधन ने प्रदेश के टॉपर को बधाई देते हुए एम्स में डिग्री में प्रवेश पाने का मौका देने की कामना की है. वहीं राज्य में दूसरे स्थान पर रहे भैरेश की उपलब्धि पर उनके अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की.
इस बार देश भर में 20,87,462 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 20,38,596 परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 4,90,374 पुरुष और 6,55,599 महिला छात्रों सहित 11,45,976 छात्रों ने मेडिकल और डेंटल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है.