ETV Bharat / bharat

केंद्र ने SC को बताया, नीट-एमडीएस दाखिले के लिए काउसंलिंग 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक होगी - सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बुधवार को केंद्र सरकार ने बताया कि नीट-एमडीएम दाखिले के लिए 20 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच काउंसलिंग होगी.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:42 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को बताया कि वह नीट-एमडीएस दाखिले के लिए 'काउंसलिंग' 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक करेगी, जिसके लिए पिछले साल परीक्षा आयोजित की गई थी.

केंद्र के बयान को रिकार्ड में शामिल करते हुए न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) और न्यायमूर्ति एम आर शाह (Justice M R Shah) ने इस मामले का निस्तारण कर दिया.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में ई-न्यायालय वैन तैनात होंगी

सुनवाई प्रारंभ होने पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने पीठ को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक काउंसलिंग करेगी. परीक्षा के आयोजन के सात महीने बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2020 को गई थी.

बैचलर इन डेंटल सर्जरी (BDS) की उपाधि हासिल कर चुके करीब 30,000 अभ्यर्थी देश भर में (MDS ) 6,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)-एमडीएस (Master in Dental Surgery) में शामिल हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को बताया कि वह नीट-एमडीएस दाखिले के लिए 'काउंसलिंग' 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक करेगी, जिसके लिए पिछले साल परीक्षा आयोजित की गई थी.

केंद्र के बयान को रिकार्ड में शामिल करते हुए न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) और न्यायमूर्ति एम आर शाह (Justice M R Shah) ने इस मामले का निस्तारण कर दिया.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में ई-न्यायालय वैन तैनात होंगी

सुनवाई प्रारंभ होने पर याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने पीठ को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह 20 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक काउंसलिंग करेगी. परीक्षा के आयोजन के सात महीने बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2020 को गई थी.

बैचलर इन डेंटल सर्जरी (BDS) की उपाधि हासिल कर चुके करीब 30,000 अभ्यर्थी देश भर में (MDS ) 6,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)-एमडीएस (Master in Dental Surgery) में शामिल हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.