कोटा. जवाहर नगर इलाके के तलवंडी में एक हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्रा मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली थी, जो बीते 1 साल से कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजन कोटा पहुंच गए हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस के अनुसार छात्रा डिप्रेशन में थी और अस्वस्थ भी चल रही थी.
पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर निवासी 19 वर्षीय राशि जैन एक साल से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. 7 मई को उसका नीट यूजी का एग्जाम भी था. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से वो अस्वस्थ थी, साथ ही डिप्रेशन में भी चल रही थी. इस हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने राशि को मंगलवार सुबह से ही नहीं देखा था. ऐसे में हॉस्टल संचालक को सूचना दी गई.
पढ़ें. कोटा में बिहार की छात्रा ने किया सुसाइड, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कर रही थी तैयारी
जब सभी ने छात्रा के कमरे में जाकर देखा तो मामले का पता चला. मामले में मंगलवार शाम को पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद जवाहर नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई. डीएसपी अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि छात्रा एक साल ड्रॉप लेकर नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, कमरे को सील कर दिया है.