नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एकीकृत रणनीति (unified-strategy) बनाने का आह्वान किया. गुरुवार शाम को हुई एक बैठक के दौरान, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एकीकृत रणनीति की आवश्यकता दोहराई.
बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिवों ने भाग लिया. बैठक में दिल्ली एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई.
भल्ला ने कहा कि ओमीक्रोन वैरिएंट अत्यधिक फैलनेवाला होने के कारण, मामलों में किसी भी उछाल से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए और इसे नियंत्रित करने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- UGC का सभी शैक्षणिक संस्थानों से DigiLocker में रखे दस्तावेजों को स्वीकार करने का अनुरोध
उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य और स्थानीय प्रशासन को सभी सार्वजनिक क्षेत्रों और सार्वजनिक समारोहों में फेस मास्क पहनने और सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित COVID-19 को लेकर जारी गाइडलाइन और मानदंडों को सख्ती से लागू करना चाहिए.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी आवश्यकता से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर के सभी जिलों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को तुरंत मजबूत किया जाना चाहिए. इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरण पूरी तरह कार्यात्मक है और आवश्यक दवाओं के बफर स्टॉक हो.