कोहिमा : नगालैंड की सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) ने मंगलवार को नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए अपील की और समझौते में शामिल सभी पक्षों से मामले को सुलझाने की प्रक्रिया तेज करने तथा ऐसा समाधान निकालने को कहा जो लोकतांत्रिक रूप से सम्मानजनक हो और लोगों को स्वीकार्य हो.
यहां चौथे आम सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से स्वीकार किये गए आठ सूत्रीय प्रस्ताव के जरिये एनडीपीपी ने यह अपील की. एनडीपीपी ने पिछले कुछ समय से रुकी हुई नगा राजनीतिक बातचीत को बहाल करने के लिए भारत सरकार और समझौते में शामिल सभी नगा दलों की सराहना की. पार्टी ने दोहराया कि वह दशकों पुरानी नगा समस्या का शीघ्र समाधान चाहती है.
पार्टी ने समझौते में शामिल सभी पक्षों से इस प्रक्रिया में तेजी लाने और ऐसा समाधान निकालने को कहा जो लोकतांत्रिक रूप से सम्मानजनक हो और जनता को स्वीकार्य हो.
एनडीपीपी ने नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों को एक करने तथा नगा मुद्दे का एक साझा समाधान लाने के उद्देश्य से, विपक्ष रहित संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीए) के गठन का स्वागत किया.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री निफियू रियो ने पार्टी के आदर्श वाक्य का हवाला देते हुए कहा कि केवल पार्टी के नेता और विधायक ही नहीं बल्कि सभी को पार्टी के विकास में योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नगा समस्या एनडीपीपी का सबसे बड़ा संकल्प है.
पढ़ें : नगा शांति वार्ता: NSCN-IM ने कहा, केंद्रीय वार्ताकार से बातचीत में नहीं निकला समाधान
(पीटीआई-भाषा)