ETV Bharat / bharat

''अच्छे दिन' का वादा कर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार दिवालिया हो चुकी है'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा, संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. बहरहाल, राजग सरकार में वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 का कुल राजकोषीय घाटा 32 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब यह कि सरकार दिवालिया हो चुकी है.

मनीष तिवारी
मनीष तिवारी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:09 PM IST

अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Senior Congress leader Manish Tewari) ने आज (शुक्रवार) दावा किया कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कुल राजकोषीय घाटे के 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने के कारण केंद्र की राजग सरकार 'दिवालिया' हो चुकी है.

उन्होंने यह भी कहा कि 'अच्छे दिन' का वादा करके सत्ता में आने वाली नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने देश की अर्थव्यवस्था (country economy) को तबाह कर दिया और इसके सात वर्षों के कार्यकाल में देखा गया है कि अर्थव्यवस्था के चार बुनियादी स्तम्भ-निवेश, रोजगार, बचत और उपभोग में पूरी तरह गिरावट आ गई है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल में संविधान नहीं व्यक्ति विशेष का राज : गौरव भाटिया

लोकसभा सदस्य तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. बहरहाल, राजग सरकार में वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 का कुल राजकोषीय घाटा 32 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब यह कि सरकार दिवालिया हो चुकी है.

उन्होंने यह दावा भी किया कि संप्रग सरकार में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले थे, लेकिन पिछले सात वर्षों में 23 करोड़ भारतीय नागरिक गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं.

तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सात वर्षों में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 25 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए हैं और अब इस पैसे से सरकार चलाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि वह अर्थव्यवस्था का विस्तार करने में विफल रही है.

पढ़ें- राहुल बोले, भाजपा से डर रहे कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए

उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने संप्रग के अच्छे कामों पर पानी फेरने का काम किया है.

उच्चतम न्यायालय की ओर से 'राजद्रोह' के दुरुपयोग पर चिंता प्रकट किए जाने का उल्लेख करते हुए तिवारी ने कहा, केंद्र सरकार विरोधियों की आवाज दबाने के लिए उन्हें 'राष्ट्र विरोधी', 'राजद्रोही' और 'गद्दार' करार दे रही है.

(भाषा)

अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Senior Congress leader Manish Tewari) ने आज (शुक्रवार) दावा किया कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कुल राजकोषीय घाटे के 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने के कारण केंद्र की राजग सरकार 'दिवालिया' हो चुकी है.

उन्होंने यह भी कहा कि 'अच्छे दिन' का वादा करके सत्ता में आने वाली नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने देश की अर्थव्यवस्था (country economy) को तबाह कर दिया और इसके सात वर्षों के कार्यकाल में देखा गया है कि अर्थव्यवस्था के चार बुनियादी स्तम्भ-निवेश, रोजगार, बचत और उपभोग में पूरी तरह गिरावट आ गई है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल में संविधान नहीं व्यक्ति विशेष का राज : गौरव भाटिया

लोकसभा सदस्य तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. बहरहाल, राजग सरकार में वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 का कुल राजकोषीय घाटा 32 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब यह कि सरकार दिवालिया हो चुकी है.

उन्होंने यह दावा भी किया कि संप्रग सरकार में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले थे, लेकिन पिछले सात वर्षों में 23 करोड़ भारतीय नागरिक गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं.

तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सात वर्षों में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 25 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए हैं और अब इस पैसे से सरकार चलाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि वह अर्थव्यवस्था का विस्तार करने में विफल रही है.

पढ़ें- राहुल बोले, भाजपा से डर रहे कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए

उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने संप्रग के अच्छे कामों पर पानी फेरने का काम किया है.

उच्चतम न्यायालय की ओर से 'राजद्रोह' के दुरुपयोग पर चिंता प्रकट किए जाने का उल्लेख करते हुए तिवारी ने कहा, केंद्र सरकार विरोधियों की आवाज दबाने के लिए उन्हें 'राष्ट्र विरोधी', 'राजद्रोही' और 'गद्दार' करार दे रही है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.