ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामला का एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान - NCW takes cognizance of video leak

आयोग ने कहा कि उसने विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ट्विटर पोस्ट देखे हैं जिनमें कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का कथित वीडियो लीक हुआ है. उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:08 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो लीक होने की घटना के चलते पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. आयोग ने कहा कि उसने विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ट्विटर पोस्ट देखे हैं जिनमें कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का कथित वीडियो लीक हुआ है. उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

उल्लेखनीय है कि कई छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की अफवाह को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का दावा है कि प्रशासन आत्महत्या के प्रयास के मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना- चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात को हुए प्रदर्शन के बाद रविवार को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए.

पुलिस का दावा है कि मामले में आरोपी छात्रा ने केवल अपना वीडियो साझा किया था. एनसीडब्ल्यू ने यहां जारी बयान में कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और इस मामले में बिना किसी लापरवाही के कड़ाई से निपटने को कहा है. आयोग ने कहा कि मामले की पीड़ित लड़कियों को उचित परामर्श दिया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

महिला अधिकार निकाय ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति को भी पत्र लिखकर कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और विश्वविद्यालय से मामले की निष्पक्ष तरीके से गहन जांच करने को कहा है. एनसीडब्ल्यू ने पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से अपील की है कि वह इस मामले के तथ्यों की तत्काल जांच करें और सुनिश्चित करें कि पुलिस बिना किसी प्रभाव के पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करे.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक मामले को लेकर कई छात्राओं ने रविवार को भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक छात्रा की गिरफ्तारी के बाद अब हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक युवक को पकड़ा है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरप्रीत देव, जो शनिवार रात विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे, ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगता है कि छात्रा ने युवक के साथ अपना एक वीडियो साझा किया है और किसी अन्य छात्र का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो लीक होने की घटना के चलते पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. आयोग ने कहा कि उसने विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ट्विटर पोस्ट देखे हैं जिनमें कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का कथित वीडियो लीक हुआ है. उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

उल्लेखनीय है कि कई छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की अफवाह को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का दावा है कि प्रशासन आत्महत्या के प्रयास के मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना- चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात को हुए प्रदर्शन के बाद रविवार को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए.

पुलिस का दावा है कि मामले में आरोपी छात्रा ने केवल अपना वीडियो साझा किया था. एनसीडब्ल्यू ने यहां जारी बयान में कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और इस मामले में बिना किसी लापरवाही के कड़ाई से निपटने को कहा है. आयोग ने कहा कि मामले की पीड़ित लड़कियों को उचित परामर्श दिया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

महिला अधिकार निकाय ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति को भी पत्र लिखकर कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और विश्वविद्यालय से मामले की निष्पक्ष तरीके से गहन जांच करने को कहा है. एनसीडब्ल्यू ने पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से अपील की है कि वह इस मामले के तथ्यों की तत्काल जांच करें और सुनिश्चित करें कि पुलिस बिना किसी प्रभाव के पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करे.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक मामले को लेकर कई छात्राओं ने रविवार को भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जांच के आदेश दिए. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक छात्रा की गिरफ्तारी के बाद अब हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक युवक को पकड़ा है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरप्रीत देव, जो शनिवार रात विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे, ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगता है कि छात्रा ने युवक के साथ अपना एक वीडियो साझा किया है और किसी अन्य छात्र का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.