ETV Bharat / bharat

एनसीपीसीआर चेयरमैन का प.बंगाल दौरा, दिखाया गया काला झंडा - ncpcr team in west bengal

एनसीपीसीआर के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो आज प.बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने जंगीपारा (जंगीपाड़ा) का दौरा किया. वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए हैं. गत शनिवार को जंगीपारा इलाके में एक किशोरी की लाश मिली थी. परिवार का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया. हालांकि, कानूनगो को विजिट के दौरान काला झंडा भी दिखाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 2:14 PM IST

कोलकाता : एनसीपीसीआर की टीम ने शुक्रवार को प.बंगाल के जंगीपारा का दौरा किया. टीम पीड़ित परिवार से मिलने गई है. इस परिवार की एक लड़की के साथ रेप की घटना हुई. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना विजयादशमी के दिन हुई थी.

  • #WATCH | West Bengal: The convoy of NCPCR chief Priyank Kanoongo was stopped by people who also showed black flags when he, along with complainant & BJP leader Priyanka Tibrewal, arrived to meet the family of a minor girl who was found dead, in Baidyabati, Hooghly district. pic.twitter.com/JHxhogo1aH

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के अनुसार यह घटना हुगली जिले की है. पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़िता पांच अक्टूबर से ही घर से गायब थी. उसकी तालशी की जा रही थी. आठ अक्टूबर को किशोरी का शव घर से एक किमी दूर स्थित एक तालाब में मिला.

  • West Bengal | So far, our probe shows that there're loopholes in the action taken by police. We've called IO, other police officials, doctors who did the postmortem at 2pm today: NCPCR Chairman after meeting the family of 12-year-old girl who was found dead on Oct 8 in Jangipara pic.twitter.com/B3k9eUVuOM

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानूनगो ने कहा, 'जब सरकार कमीशन को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है, तो बच्चों की सुरक्षा कैसे कर सकती है. एक लड़की की हत्या की गई है. सत्ताधारी दल के गुंडे हमारा रास्ता रोक रहे हैं. लेकिन हम नहीं झुकेंगे. हम पीड़िता परिवार से मिले बिना वापस नहीं जाएंगे.

कोलकाता : एनसीपीसीआर की टीम ने शुक्रवार को प.बंगाल के जंगीपारा का दौरा किया. टीम पीड़ित परिवार से मिलने गई है. इस परिवार की एक लड़की के साथ रेप की घटना हुई. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना विजयादशमी के दिन हुई थी.

  • #WATCH | West Bengal: The convoy of NCPCR chief Priyank Kanoongo was stopped by people who also showed black flags when he, along with complainant & BJP leader Priyanka Tibrewal, arrived to meet the family of a minor girl who was found dead, in Baidyabati, Hooghly district. pic.twitter.com/JHxhogo1aH

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के अनुसार यह घटना हुगली जिले की है. पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़िता पांच अक्टूबर से ही घर से गायब थी. उसकी तालशी की जा रही थी. आठ अक्टूबर को किशोरी का शव घर से एक किमी दूर स्थित एक तालाब में मिला.

  • West Bengal | So far, our probe shows that there're loopholes in the action taken by police. We've called IO, other police officials, doctors who did the postmortem at 2pm today: NCPCR Chairman after meeting the family of 12-year-old girl who was found dead on Oct 8 in Jangipara pic.twitter.com/B3k9eUVuOM

    — ANI (@ANI) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानूनगो ने कहा, 'जब सरकार कमीशन को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है, तो बच्चों की सुरक्षा कैसे कर सकती है. एक लड़की की हत्या की गई है. सत्ताधारी दल के गुंडे हमारा रास्ता रोक रहे हैं. लेकिन हम नहीं झुकेंगे. हम पीड़िता परिवार से मिले बिना वापस नहीं जाएंगे.

Last Updated : Oct 14, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.